उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को स्थानीय स्वशासन समिति की बैठक की. जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत की गई. इस दौरान पंचायतीराज विभाग के काम का ब्योरा और तमाम उपलब्धियों को मंत्री के सामने रखा गया है. समिति के सदस्यों ने मांग की जिला पंचायतों की बैठकों में विधायकों के प्रस्तावों को भी शामिल किया जाना चाहिए.
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में स्थानीय स्वशासन समिति की ये पहली बैठक थी. इस बैठक में विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी, ओम कुमार, संदीप सिंह, महेश चंद्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, पंकज जायसवाल, राजेश त्रिपाठी, पंकज गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता समेत विभाग से जुड़े तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.
ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक में तमाम सदस्यों ने राजभर के सामने अपनी बातें रखी और विभाग के काम काज का लेखा-जोखा पेश किया. स्थानीय स्वशासन समिति ने मंत्री के सामने अपने-अपने सुझाव रखे. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत द्वारा बनाई गई सड़कों के निर्माण और रख रखाव के लिए व्यवस्था में बदलाव होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस समय कई ऐसी सड़के हैं जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिसकी वजह से उन पर आवागमन मुश्किल हो गया है. इन सड़कों की मरम्मत होना बेहद जरूरी है.
सदस्यों ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए विभागों में आपसी समन्वय भी होना चाहिए. विभाग की ओर से विकास की योजनाओं पर तेजी से काम होना चाहिए. इसके साथ तमाम क्षेत्रों में साफ़-सफाई का अभियान चलाने की ज़रूरत हैं. लोगों को विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी हो. पंचायत चुनाव में सीटों के चयन में आवश्यक आरक्षण नियमावली का ठीक ढंग से उपयोग किया जाए. आरक्षित और सामान्य सीटों में नियमानुसार बदलाव हो, इस बात की भी आवश्यकता है. राजभर ने भी इन तमाम बातों को लेकर सदस्यों से चर्चा की है.