मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने एक नई डील कर ली है. इस बार उन्होंने जड़ी-बूटी और आयुर्वेदिक बेस्ड ड्रिंक्स बनाने वाली कंपनी नेचरएज बेवरेजेज में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है. इस डील के बाद अंबानी की कंपनी अब तेजी से बढ़ते हुए हेल्थ और वेलनेस ड्रिंक मार्केट में भी उतर गई है. मुकेश अंबानी अब जड़ी-बूटी से बनी हेल्थ ड्रिंक बेचेंगे.
RCPL ने बताया कि यह पार्टनरशिप उन्हें एक फुल-फ्लेज्ड बेवरेज कंपनी बनाने में मदद करेगी. दरअसल, नेचरएज बेवरेजेज ऐसी कंपनी है जो फंक्शनल ड्रिंक्स बनाती है. ये ड्रिंक्स खासतौर पर एनर्जी बढ़ाने, फोकस करने और डाइजेशन सुधारने में काम आते हैं. रिलायंस पहले से ही ड्रिंक सेगमेंट में कई बड़े ब्रांड्स लेकर आ चुकी है. इनमें कैंपा (कार्बोनेटेड ड्रिंक), सोसियो सॉफ्ट ड्रिंक्स, स्पोर्ट्स ड्रिंक स्पिनर और फ्रूट-बेस्ड ब्रांड रास्किक शामिल हैं. अब आयुर्वेदिक और जड़ी-बूटी वाले प्रोडक्ट्स जुड़ने से RCPL के पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी.
कब शुरू हुई कंपनी
नेचरएज बेवरेजेज की शुरुआत 2018 में हुई थी. इसे बैद्यनाथ ग्रुप के तीसरी पीढ़ी के उद्यमी सिद्धेश शर्मा ने लॉन्च किया था. इस कंपनी का मकसद भारतीय आयुर्वेद को मॉडर्न पेय विकल्पों के साथ जोड़ना है, ताकि युवा भी हेल्दी ड्रिंक्स की ओर आकर्षित हों. उनका मेन प्रोडक्ट शून्य है. यह एक हर्बल ड्रिंक है जिसमें न तो शुगर है और न ही कैलोरी. शून्य में अश्वगंधा, ब्राह्मी, खस, कोकम और ग्रीन टी जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है. यह ड्रिंक न सिर्फ बॉडी को एनर्जी देता है, बल्कि लोगों को हेल्दी और फिट रहने में भी मदद करता है. बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि हेल्थ और फंक्शनल बेवरेज सेक्टर आने वाले सालों में बहुत तेजी से ग्रो करेगा. ऐसे में अंबानी का यह कदम रिलायंस के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.
नेचरएज बेवरेजेज के डायरेक्टर सिद्धेश शर्मा ने कहा कि RCPL के साथ हमारी यह पार्टनरशिप दिखाती है कि ग्राहकों के बीच Shunya की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. हमारा लक्ष्य है कि इसे एक पैन-इंडिया ब्रांड बनाया जाए और हर उस कस्टमर तक पहुंचाया जाए. RCPL के स्ट्रॉन्ग डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की मदद से अब Shunya पूरे भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगा.