मेरठ से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ‘नमो भारत’ रैपिड रेल अब मेरठ से दिल्ली तक आने वाली है. अभी यह रैपिड रेल साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक का सफर तय करती है, लेकिन अब यह मेरठ साउथ से अशोक नगर तक आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को साहिबाबाद से अशोक नगर तक रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे. यही नहीं रैपिड रेल से दोनों स्टेशनों के बीच 12 किलोमीटर की यात्रा भी करेंगे.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की ओर से उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. साहिबाबाद से अशोक नगर तक 12 किलोमीटर के इस ट्रैक का ट्रायल भी पूरा हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, NCRTC की तरफ से सेफ्टी क्लीयरेंस भी मिल गया है, जिसके बाद अब पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इस 12 किलोमीरट के रूट पर रैपिड रेल के चल जाने से सबसे ज्यादा NCR और मेरठ के लोगों को फायदा होगा. मेरठ से दिल्ली और नोएडा का सफर सिर्फ 35-40 मिनट का रह जाएगा.
अभी तक कहां से कहां तक चल रही ‘नमो भारत’?
अभी ‘नमो भारत’ साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर का रूट तय कर रही है. इसके बीच में कुल नौ स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ और मेरठ साउथ है. मेरठ साउथ से आगे परतापुर, रीठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईए कॉलोनी, दौरली, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो कुल 12 स्टेशन हैं, जहां तक अभी इसको सफर तक करना है.
PM मोदी 12 किमी रूट का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को साहिबाबाद से अशोक नगर स्टेशन तक के ‘नमो भारत’ रैपिड रेल के रूट को हरी झंडी दिखाएंगे. इस बीच में केवल तीन ही स्टेशन हैं. साहिबाबाद, आनंद बिहार और न्यू अशोक नगर है. रूट की दूरी करीब 12 किलोमीटर है. न्यू अशोक नगर के आगे सराय काले खां और जंगपुरा तक रैपिड रेल को ले जाने का रूट प्रस्तावित है, लेकिन अभी इस पर काम नहीं चल रहा है.
अब कितने स्टेशनों तक रफ्तार भरेगी रैपिड रेल
इस 12 किलोमीटर के रूट के चल जाने से अब रैपिड रेल कुल 11 स्टेशनों तक रफ्तार भरेगी. इन 11 स्टेशनों की दूरी करीब 54 किलोमीटर है. इसके बीच में अशोक नगर, आनंद बिहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ और मेरठ साउथ स्टेशन हैं, जहां रैपिड रेल चलेगी. चूंकि अब 54 किलोमीटर तक रैपिड रेल फुल रफ्तार से चलेगी तो मरेठ आने-जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा.
मेरठ, मोदीनगर, दुहाई, ट्रांस हिडन एरिया से नोएडा और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. फिलहाल वैशाली, गाजियाबाद और साहिबाबाद के यात्री नोएडा जाने के लिए मेट्रो से कश्मीरी गेट पहुंचते हैं. इसके बाद वहां से इंटरचेंज कर नोएडा जाना पड़ता है, लेकिन ‘नमो भारत’ के शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा. यात्री आनंद बिहार और अशोक नगर से मेट्रो के जरिए नोएडा के किसी भी स्टेशन पर जा सकेंगे.
रेड लाइन के बाद अब पिंक और ब्लू लाइन से जुड़ेगी ‘नमो भारत’
‘नमो भारत’ फिलहाल रेड लाइन से जुड़ी है. अब यह आनंद विहार और अशोक नगर में पिंक और ब्लू लाइन से जुड़ जाएगी. आनंद बिहार दिल्ली का काफी भीड़-भाड़ वाला स्टेशन माना जाता है, जिसके एक तरफ दिल्ली तो दूसरी तरफ यूपी का कौशांबी है. कनेक्टिविटी और बेहतर हो. इसलिए आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन को मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के तौर पर डेवलप किया गया है.
‘नमो भारत’ के शुरू होने से यात्रियों को रास्ते में दूसरी ट्रेनें नहीं चेंज करनी पड़ेगी. फिलहाल गाजियाबाद से नोएडा जाने के लिए वैशाली से ब्लू लाइन मेट्रो लेनी पड़ती है. मेरठ के यात्री सड़क मार्ग के जरिए वैशाली स्टेशन पहुंचते हैं. इसके बाद यमुना बैंक स्टेशन से मेट्रो चेंज कर नोएडा जाते हैं.