बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. मौजूदा सरकार भी जनता को अपने पाले में लाने की हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत प्रदेश की 75 लाख महिलाओं के खाते में पहली किश्त के रूप में 10-10 हजार रुपये भेजे गए. इन पैसों से महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकती हैं.
योजना की शुरुआत के दौरान पीएम मोदी ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘नवरात्रि के पर्व में आप सबका आशीर्वाद हम लोगों के लिए बड़ी ताकत है. आज बिहार की माताओं-बहनों के लिए बहुत बड़ा दिन है. जब कोई बहन-बेटी रोजगार करती है, तो उसके सपनों को पंख मिल जाते हैं. समाज में उनका सम्मान बढ़ जाता है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं, वो पूरे आपके खाते में जमा होंगे. कोई एक पैसा नहीं मार सकता है. उन्होंने कहा कि पहले पीएम कहते थे दिल्ली से एक रुपये भेजते थे तो 15 पैसे पहुंचते थे. बीच में पंजा पैसा मार लेता था. अब कोई पैसा मार नहीं सकता पूरा पैसा जाता है. उन्होंने कहा कि आपके दो भाई मोदी और नीतीश लगातार काम कर रहे है.
महिलाओं को मिलेगी 2 लाख तक की मदद
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत, प्रत्येक लाभार्थी को 10,000 रुपये का शुरुआती अनुदान दिया जाएगा. बाद के चरणों में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जा सकती है. इस सहायता राशि का उपयोग महिलाएं अपनी पसंद के क्षेत्रों में कर सकती हैं, इसमें कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-बुनाई और अन्य लघु-स्तरीय उद्योग शामिल हैं.
महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपये- मोदी
प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा ही मिलेगा. अगर महिलाएं इस पैसों से अच्छा काम करती हैं तो उसे दो लाख रुपये तक मिलेगा. इसकी मदद से मेरी बिहार की बहनें किराना, बर्तन, कॉस्मेटिक, खिलौने और स्टेशनरी जैसी छोटी-छोटी दुकानें खोल सकती हैं. इससे महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं.
उन्होंने कहा कि आगे चलकर इस योजना से लखपति दीदी को बढ़ाने में बल मिलेगा. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि देश में कम से कम 3 करोड़ लखपति दीदी हों. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि सबसे ज्यादा लखपति दीदी बिहार से ही होंगी.