रामनगरी में अब कोई परिंदा नहीं मार पाएगा पर! 10 हजार AI कैमरे से लैस होगा पूरा शहर, करेंगे हर चेहरे की पहचान

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या, जो वर्षों से आतंक के साए में जी रही थी, अब अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था से लैस होने जा रही है. श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद तीर्थनगरी की सुरक्षा को अभेद्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. पूरे शहर में अब 10,000 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो अत्याधुनिक AI तकनीक से लैस होंगे.

इन कैमरों में फेस रिकग्निशन सिस्टम होगा, जो किसी भी संदिग्ध चेहरे की तुरंत पहचान कर लेगा. सिर्फ चेहरा ही नहीं, बल्कि कपड़ों का रंग, वाहन नंबर और गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. शहर में होने वाली हर छोटी-बड़ी हलचल अब कैमरों की निगाह से छिप नहीं पाएगी.

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह पूरा सिस्टम एक केंद्रीय सॉफ्टवेयर से जुड़ा रहेगा, जो किसी भी संदिग्ध को पहचानते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट कर देगा. चाहे संदिग्ध हरकत हो या संदिग्ध व्यक्ति हर चीज़ पर मिलेगी त्वरित जानकारी.

राम मंदिर को लेकर लगातार मिल रही धमकियों और बढ़ती वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए यह कदम बेहद जरूरी और संवेदनशील माना जा रहा है. शासन को इस परियोजना का प्रस्ताव भेजा जा चुका है और बजट स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisements