कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे कैप्स में एक बार फिर फायरिंग हुई है. अब तक इस कैफे में दो बार फायरिंग हुई है. साथ ही हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. अब गैंग ने खुद ही वो वजह सामने रख दी है जिसकी वजह से कपिल के कैफे को बार-बार टारगेट किया जा रहा है. इसके तार एक्टर सलमान खान से जुड़े हुए हैं.
कपिल शर्मा के कैफे में यह दूसरी बार फायरिंग हुई है. इसी के बाद अब कॉमेडियन को एक धमकी भरा ऑडियो भी मिला है. जिसमें कहा गया है कि जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा. लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक धमकी भरा ऑडियो सामने आया है. जिसमें यह साफ कर दिया गया है कि कपिल के कैफे में क्यों गोलियां चली है. ऑडियो में एक्टर सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा गया है कि सलमान को उद्घाटन पर बुलाया इसलिए फायरिंग की, जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा.
लॉरेंस गैंग ने दी चेतावनी
कपिल शर्मा ने अपने नेक्स्टफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 के उद्घाटन पर सलमान खान को गेस्ट के तौर पर बुलाया था. इसी के चलते कपिल पर यह अटैक किया गया है. धमकी में कहा गया है कि अगली बार डायेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकार इनको चेतावनी नहीं देंगे अब सीधे सीने पर गोली चलेगी.
सलमान खान के साथ काम करने वालों को धमकी
साथ ही आगे कहा गया, मुंबई में सब को वार्निंग है, सभी कलाकारों प्रोड्यूसरों को. हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने तुम्हारी जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा. अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया चाहे छोटा मोटा कलाकार हो, छोटा-मोटा डायरेक्टर हो हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. हम मार देंगे. किसी भी हद तक जाना पड़ेगा मारने के लिए हम उसको मार देंगे. अगर सालमन खान के साथ किसी ने काम किया तो खुद की मौत का जिम्मेदार वो खुद होगा.
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सलमान की दुश्मनी काफी सालों पुरानी है. काले हिरण के शिकार केस के बाद से ही लॉरेंस सलमान खान के पीछे पड़ा है. इसी के साथ ही कई बार सलमान पर हमला करने की कोशिश भी की गई है. उनके घर पर फायरिंग भी करवाई गई है. इन सभी हमलों के बाद ही सलमान की सिक्योरिटी को काफी टाइट किया गया है.
कपिल शर्मा के कैफे पर इस बार 6 राउंड फायरिंग हुई है. हालांकि, इस हमले में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. हमले के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कपिल के कैफे पर एक महीने में ही यह दूसरी बार हमला हुआ है.