Vayam Bharat

अब महाकाल मंदिर के पास दुकान और होटलों पर आपत्ति? हैदराबाद विधायक टी राजा ने एमपी सरकार से रखी ये मांग

Madhya Pradesh News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होने आए हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि महाकाल मंदिर के 50 किलोमीटर दायरे में कोई भी मुसलमान के होटल नहीं रहने चाहिए. पदयात्रा के बाद महाकाल दर्शनों के लिए उज्जैन पहुंचे विधायक टी राजा ने मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव से सर्वे कराने की मांग की.

Advertisement

मंदिर के आसपास के होटलों की जांच होनी चाहिए

विधायक टी राजा ने गुरुवार शाम मंदिर में गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक टी राजा ने कहा कि, हिंदू यदि अपवित्र जगह में रहकर मंदिर आएंगे तो पूजा भी स्वीकार नहीं होगी. मैं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव से निवेदन करता हूं कि महाकाल मंदिर के आसपास जो होटलें हैं, उनका सर्वे होना चाहिए. इनमें क्या पक रहा है, क्या बेचा जा रहा है? जांच की जानी चाहिए.

संभल की मस्जिद भी हटेगी

विधायक टी. राजा ने संभल विवाद को लेकर कहा कि वहां तो सर्वे होकर रहेगा. सर्वे करने पहुंची टीम पर हमला किया, पुलिस पर पथराव किया. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जो संभल मस्जिद का सर्वे रोक रहे हैं, कहीं तुम्हें डर तो नहीं है कि सचमुच में शंकर का मंदिर बाहर आ जाएगा. विधायक टी राजा ने कहा कि यदि वहां मंदिर है तो मस्जिद हटेगी और भव्य मंदिर बनेगा.

2029 तक भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा

दरअसल, बीते गुरुवार को तेलंगाना के हैदराबाद से विधायक टी राजा प्रवास पर उज्जैन आए थे जहां उन्होंने कहा कि भारत 2029 तक हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा और गौ-हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगेगा. वहीं, उन्होंने संभल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग धार्मिक स्थलों का सर्वे रोकने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं लेकिन वो इस काम में कभी सफल नहीं हो सकते हैं.

Advertisements