कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक नए विड्रॉल ऑप्शन पर काम कर रहा है. जल्द ही कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट में जमा पैसे को UPI के जरिए विड्रॉल कर सकेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि UPI के जरिए ईपीएफ अकाउंट से विड्रॉल वाला सिस्टम सिर्फ 3 महीने में रोल आउट हो जाएगा.
हालांकि रिपोर्ट का यह भी दावा है कि ईपीएफओ ने पहले ही एक योजना तैयार कर ली है और आगामी 2-3 महीनों में यूपीआई प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ चर्चा कर रहा है. EPFO के यूपीआई के साथ जुड़ने से न सिर्फ परिचालन में सुधार होगा, बल्कि ईपीएफओ के 7 करोड़ से ज्यादा सदस्यों के लिए फंड ट्रांसफर की समस्या दूर हो जाएगी.
UPI से जुड़ने के बाद क्या लाभ होगा?
दूसरे शब्दों में कहे तो ईपीएफ को यूपीआई से जोड़कर सरकार का टारगेट फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को सरल बनाना है, जिससे क्लेम प्रोसेस में किसी भी तरह की समस्या न आ सके. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बार रजिस्टर्ड हो जाने के बाद कस्टमर्स डिजिटल वॉलेट के माध्यम से आसानी से क्लेम अमाउंट पा सकते हैं. इससे प्रॉसेसिंग का समय कम हो जाएगा और यूजर्स के लिए बेहतर अनुभव प्राप्त होगा.
श्रम मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और कमर्शियल बैंकों के साथ मिलकर EPFO के डिजिटल सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. इस कदम से विड्रॉल प्रोसेस सरल होगा, देरी कम होगा, कागजी कार्रवाई कम होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी.
अभी तक इतने क्लेम हुए सेटल
गौरतलब है कि पिछले छह-सात महीनों में EPFO ने पेंशन सर्विस में सुधार, अपनी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सिस्टम को अपग्रेड करने और भविष्य निधि (PF) दावों के लिए कई सुधारों को लागू किया है. वित्त वर्ष 2025 में EPFO ने 50 मिलियन से अधिक ग्राहकों के दावों का निपटान किया, जो अब तक का सबसे अधिक सेटलमेंट है, और 2.05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड जारी किया है.
एटीएम से भी विड्रॉल पर कर रहा काम
वित्त वर्ष 2024 में ईपीएफओ ने 44.5 मिलियन दावों का निपटान किया, जिसकी राशि 1.82 लाख करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, तीन दिनों के भीतर ऑटो क्लेम सेटलमेंट वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 18.7 मिलियन हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 8.95 मिलियन था. बता दें अभी कुछ समय पहले यह भी खबर आई थी कि ईपीएफओ एटीएम से पीएफ अमाउंट विड्रॉल पर काम कर रहा है. यह नए फाइनेंशियल ईयर से रोलआउट किया जा सकता है.