Vayam Bharat

अब तो सड़क ठीक करवा दीजिए साहब… मंत्री ने अपने ही सरकार के मंत्री से लगाई गुहार

मध्य प्रदेश के दमोद को कटंगी के जरिए जबलपुर को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे की दुर्दशा बेहद खराब है. सड़क की हालत पिछले काफी समय से जर्जर है जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आलम यह है कि खस्ताहाल सड़क की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिसकी वजह से अब तक न जाने कितने लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

सड़क की इस हालत सुधारने को लेकर लोग काफी समय से मांग कर रहे हैं, बावजूद इसके न तो प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान दिया जा रहा है न ही सरकार की तरफ से कोई कदम उठाया जा रहा है. खास बात यह है कि इसी हाइवे के नोहटा कस्बे में सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी का घर भी है, वहीं स्टेट हाइवे का करीब आधा हिस्सा उनके विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. लिहाजा मंत्री लोधी से लोग इस जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की मांग करते आ रहे हैं.

सड़क के लिए मंत्री का मंत्री को पत्र

काफी समय बाद अब पर्यटन मंत्री ने लोगों की इस मांग पर गौर किया है. लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने सूबे के PWD मंत्री राकेश सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें स्टेट हाइवे को ठीक करने की बात कही है. उन्होंने अपने पत्र में सड़क पर आ रही परेशानियों का भी जिक्र किया है.

सड़क की मरम्मत कराने की गुजारिश

यही नहीं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि उन्होंने PWD मंत्री से इस बारे में बात भी की है. उनके मुताबित इस सड़क की देखभाल एमपीआरडीसी किया करती थी लेकिन ये सड़क अब नेशनल हाइवे में शामिल हो गई है ऐसे में जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. पर्यटन मंत्री ने मंत्री राकेश सिंह से गुजारिश की है फिलहाल फौरी तौर पर सड़क की मरम्मत करा दी जाए ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी न हो और न ही सड़क की वजह से कोई हादसा हो.

सड़क पर आए दिन होते हैं हादसे

इस सड़क के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से सड़क पर गड्ढे बने है, कई जगहों पर रोड उखड़ी हुई है. बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भरा हुआ है. सड़क पर बंदरों का झुंड भी घूमता रहता है. ऐसी सड़क पर यहां कई बार लोगों की जान पर बन जाती है. खासतौर से रात के समय यहां से गुजरना काफी मुश्किलों भरा होता है.

Advertisements