अब चौकी पर नहीं चलेगी ‘थानेदारी’, दरोगा को थाने में करनी होगी पूछताछ; कानपुर पुलिस कमिश्नर का फरमान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस द्वारा लोगों को परेशान करने और पूछताछ के नाम पर वसूली करने का मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे. पुलिस पर लग रहे आरोपों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर एक नया आदेश जारी किया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि कोई भी चौकी प्रभारी किसी आरोपी से पूछताछ नहीं करेगा. अगर पूछताछ करना जरूर है तो उसे संबंधित थानेदार से अनुमति लेने होगी. इसके बाद थाने में आरोपी को बुलाकर पूछताछ की जाएगी.

कानपुर में कमिश्नरेट पुलिस पर बीते दिनों से तरह-तरह के आरोप लगने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने एक आदेश जारी कियाा है. कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा कि दर अब चौकी में आरोपी से पूछताछ नहीं करेंगे. दरअसल, कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस पर काफी समय से लगातार पुलिस चौकी बुलाकर पूछताछ के नाम पर धन वसूली प्रताड़ना, धमकाने जैसे कई गंभीर आरोप लग रहे थे. इसकी शिकायत पीड़ित कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार से भी करने पहुंच रहे थे.

एसओ से लेनी होगी इजाजत

चोकी में दरोगा द्वारा धन वसूली, पूछताछ के नाम पर परेशान करने की शिकायतें लगातार उच्च अधिकारियों के पास पहुंच रही थी. इसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि दरोगा या कोई अधिकारी बिना एसओ को बताएं किसी भी आरोपी से पूछताछ नहीं करेगा. चौकी चार्ज को लगता है कि पूछताछ करनी जरूरी है तो इस संबंध में क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष को जानकारी देकर आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जाए. क्योंकि लगातार पुलिस पर गंभीर आरोप लगने का सिलसिला थम नहीं रहा था. ऐसे में ये आदेश पुलिस के ऊपर लग रहे आरोपों को दरकिनार करेगा.

पुलिस पर लग रहे जबरन वसूली के आरोप

कानपुर के ज्वाइंट सीपी आशुतोष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी पुलिस चौकी में सीसीटीवी लगने का काम जारी है. जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक कोई भी चौकी इंचार्ज किसी भी आरोपी को बुलाकर पूछताछ नहीं करेगा. लोगों ने आत्महत्या जैसा कदम भी उठा लिया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. फिलहाल, इस आदेश के बाद पुलिस के रवैया में कुछ सुधार आने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisements
Advertisement