अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में जेठानी के चौंकाने वाले खुलासे से पूरे इलाके में सनससनी मच गई है. जेठानी की मानें तो उसके देवर को मार डालने की तैयारी थी. देवरानी अपना देवी अपने होने वाले दामाद के साथ मिलकर उसके देवर को मथुरा ले जाकर हत्या करने वाली थी. उसने प्लानिंग के तहत देवर को मथुरा जाने के लिए मना भी लिया था. लेकिन ऐन वक्त पर देवर जितेंद्र ने जाने से मना कर दिया.
जेठानी ने बताया- अपना देवी की शादी को 20 साल हो चुके हैं. वो जो अब कह रही है कि उसे जीतू मारा करता था तो क्या वो अब तक चुप बैठती? ये सब तभी शुरू हुआ जब से राहुल उसकी जिंदगी में आया. पिछले 6 महीने से ही उसे अपना पति पसंद नहीं था. उससे पहले तो कभी उसे कोई तकलीफ नहीं थी. हम भी यहीं रहते हैं. सब जानते हैं. राहुल ने उसे कुछ खिलाया है, जिससे वो बस उसी के गुणगान कर रही है. ये भी भूल गई है कि उसका अपना खुद का एक परिवार है.
‘मॉल में कहां से घूम रही थी’
अपना देवी के गांव की एक अन्य महिला ने कहा- अपना कह रही है कि वो घर से सिर्फ 200 रुपये लेकर गई थी और सिर्फ एक ही साड़ी में गई थी. तो फिर उसके पास शॉपिंग करने के लिए पैसा कहां से आया? वो मॉल में जाकर उन्ही रुपयों से शॉपिंग कर रही थी, जो उसने घर से चुराए थे. वो अपने गहनों के साथ-साथ बेटी के लिए बनवाए गहनों को भी ले गई. राहुल तो फ्रॉड है. उसका काम महिलाओं का इस्तेमाल कर फिर उन्हें छोड़ देना है.
हाथ तक नहीं लगाता था पति
महिला ने आगे बताया- अपना देवी तो अब झूठ बोलेगी ही. क्योंकि वो पकड़ी गई है. उसका पति जितेंद्र शरीफ आदमी है. मारना पीटना तो दूर की बात, वो बेचारा तो उसे हाथ तक नहीं लगाता था. परिवार के लिए मेहनत करता है. और अपना देवी को देखो वो राहुल के चक्कर में उसी पर झूठे लांछन लगा रही है. अपना ने तो इस कारनामे के बाद से बाकी औरतों को भी बदनाम करके रख दिया है. जब जीतू उसे अपनाने को तैयार है तो अपना को भी माफी मांग लेनी चाहिए. नहीं तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.