अब वंदे भारत ट्रेनों में भी मिलेगी नमकीन और कोल्ड ड्रिंक, प्री-बुकिंग की जरूरत नहीं..

अब आम ट्रेनों की तरह वंदे भारत ट्रेनों में भी यात्री पैक्ट आइटम खरीद सकेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने परमिशन दे दी है. अब यात्री वंदे भारत में सफर के दौरान फिक्स्ड रेट पर पानी, केक, चॉकलेट नमकीन, कोलड्रिंक, चिप्स और बिस्किट जैसे उत्पाद खरीद सकेंगे. इससे पहले यात्रियों के यह सब सर्व नहीं किया जाता था. इस सुविधा की शुरुआत गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत से हो गई है. अब खानपान के साथ वेंडर ट्रॉलियों में पैक्ड आइटम भी उपलब्ध कराएंगे, जिससे सफर और सुविधाजनक हो जाएगा.

Advertisement

अब आम ट्रेनों के साथ वंदे भारत ट्रेनों में भी पैक्ट आइटम बेचने की रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है. अब निर्धारित रेट पर यात्रियों पैक्ड खाने-पीने की चीजें सफर के दौरान ट्रेन में ही खरीद सकेंगे. बोर्ड के निर्देशानुसार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने इसकी शुरुआत गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत से कर दी है. रेलवे बोर्ड के इस फैसले से यात्री काफी खुश है.

वंदे भारत में पैक्ड आइटम बेचने को मंजूरी

इस नई व्यवस्था से पहले वंदे भारत में टिकट बुक करने के दौरान ही यात्रियों को भोजन और नाश्ता बुक करना पड़ता था. ऐसा नहीं करने पर उन्हें आइआरसीटीसी के वेंडर से आग्रह करने पर केवल चाय, कॉफी और रेडी टू ईट जैसी ही चीजें मिल पाती थी. हालांकि, अब रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत में पैक्ड आइटम बेचने की परमिशन दे दी है, जिससे यात्रियों का सफर पहले के मुकाबले राहतभरा हो जाएगा. वेंडर ट्राली पर अब बुक खाने-पीने की चीजों के अलावा पैक्ड आइटम लेकर भी घूम रहे हैं.

प्री बुकिंग पर ही मिलता था नाश्त और भोजन

मामले की जानकारी देते हुए आइआरसीटीसी के सुपरवाइजर बताते हैं कि बुकिंग के आधार ही वंदे भारत ट्रेन में नाश्ते और भोजन की व्यवस्था की जाती है. आर्डर के अलावा भी दर्जन भर नाश्ते और भोजन के पैकेट रखे जाते हैं. इससे ज्यादा यात्रियों के खाने की व्यवस्था नहीं हो पाती है. साथ ही कुछ रेडी टू ईट पैकेट की व्यवस्था रहती है. मांग करने पर रेडी टू ईट दिया जाता है. हालांकि, नई पैक्ड फूड व्यवस्था से यात्रियों को कई तरह का आइटम दिया जा रहा है. जिससे उनका सफर और भी ज्यादा आसान हो गया है.

Advertisements