अब एसटीएफ करेगी एंट्री! चंदौली के चर्चित हत्याकांड में बड़ा एक्शन

चंदौली :  धानापुर के चर्चित मुटुन यादव हत्याकांड में अब तक आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चंदौली पुलिस ने फरार पांच अभियुक्तों पर पहले ही 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. अब एसपी आदित्य लांग्हे ने इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने के लिए आईजी को प्रस्ताव भेजा है.स्वीकृति मिलते ही आरोपियों पर इनाम राशि दोगुनी हो जाएगी, और एसटीएफ भी इस केस में सक्रिय हो जाएगी.

Advertisement

 

रायपुर निवासी राजकुमार उर्फ मुटुन यादव की हत्या के मामले में पांच आरोपियों—महुवर कला के अभिषेक सिंह उर्फ पहलवान, बुढ़ेपुर के गोपाल सिंह, गाजीपुर के विशाल पासी, और बिहार के राघवेंद्र सिंह व अखिलेश सिंह पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. एसपी की सिफारिश पर पहले तीन अभियुक्तों—अभिषेक, गोपाल और विशाल—की इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये की जाएगी। इसके बाद बिहार के राघवेंद्र और अखिलेश की इनामी राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

 

इनामी राशि बढ़ते ही एसटीएफ भी अभियुक्तों की तलाश में शामिल हो जाएगी. साथ ही, इस मामले की निगरानी चंदौली एसपी के साथ आईजी स्तर से भी की जाएगी.पुलिस को उम्मीद है कि इनामी राशि बढ़ने से आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो सकेगी.

पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इनामी राशि बढ़ाने के साथ ही सटीक सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

मुटुन यादव हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन प्रतिबद्ध हैं.इनामी राशि बढ़ाने जैसे कदम अपराधियों पर दबाव बनाने में अहम साबित हो सकते हैं.

Advertisements