अब अमेरिकी टीवी सीरीज में काम करेंगी तब्बू, मिला ये बड़ा प्रोजेक्ट

जिस टीवी सीरीज में तब्बू काम करने जा रही हैं उसे देखने के लिए इंडियन फैन्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। इसका कारण है कि ये टीवी सीरीज सबसे पहले यूएसए में मैक्स पर ऑन एयर की जाएगी।

अमेरिकी टीवी शो में पहला प्रोजेक्ट

जानकारी के मुताबिक ये अमेरिकी टीवी शो तब्बू का पहला शो होगा। तब्बू इसके पहले ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘नेमसेक’ जैसी इंग्लिश फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक हॉलीवुड न्यूज वेबसाइट के मुताबिक तब्बू को ‘ड्यून: प्रोफेसी’ के एक किरदार के लिए कास्ट कर लिया गया है। ये किरदार पहले भी इस सीरीज में था लेकिन तब्बू को कास्ट करने के बाद इस किरदार को एक नया चेहरा मिल जाएगा।

सिस्टरहुड ऑफ ड्यून’ नामक बुक पर बनी है सीरीज

ये टीवी सीरीज साल 2019 में ‘ड्यून: द सिस्टरहुड’ नाम से शुरू हुई थी। इसे ब्रायन हर्बर्ट और केविन जे एंडरसन की बुक ‘सिस्टरहुड ऑफ ड्यून’ पर बनाया गया है। ये सीरीज एक साइंस फिक्शन ड्रामा है जो ड्यून की अद्भुत दुनिया दिखता है। आपको बता दें कि तब्बू इस सीरीज में ‘सिस्टर फ्रांसेस्का’ का रोल करते हुए नजर आने वालीं हैं।

Advertisements
Advertisement