Vayam Bharat

रीवा एयरपोर्ट तैयार, DGCA का मिला लाइसेंस, अब बदलेगी विंध्य की तकदीर और तस्वीर

रीवा/भोपाल। रीवा एयरपोर्ट को लोकार्पण से पहले ही बड़ी उपलब्धि मिली है. एयरपोर्ट को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) का लाइसेंस मिल गया है. इससे अब रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमानों के साथ ही मालवाहक विमान भी उड़ान भर सकेंगे. ये सुविधा मिलने से रीवा क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन की गति में तेजी आएगी. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर ट्विट करते हुए पूरे प्रदेश को बधाई दी है और केंद्र सरकार का अभार जताया है.

Advertisement

पीएम मोदी बहुत जल्द करेंगे लोकार्पण

दरअसल, रीवा में एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है. 207 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट का जल्द ही शुभारंभ होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण करेंगे. बता दें कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, खजुराहो, जबलपुर के बाद रीवा मध्य प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट होगा, जिसे DGCA ने मंजूरी दी है. अब यहां से यात्री विमानों के साथ ही अब मालवाहक विमान भी उड़ान भर सकेंगे. इससे क्षेत्र की आर्थिक गति तेज होगी.

डेढ़ साल में भव्य एयरपोर्ट बनकर तैयार

रीवा हवाईपट्टी को एयरपोर्ट में तब्दील करने का कार्य 2023 में शुरू हुआ था. तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15 फरवरी 2023 को इसका शिलान्यास किया था. 750 वर्गमीटर में फैले इस टर्मिनल को पूरा बनकर तैयार होने में डेढ़ साल का वक्त लगा. लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता एयरपोर्ट की मांग कर रही थी. उत्तरप्रदेश का प्रयागराज नजदीक होने से वहां के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. रीवा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए रीवा और आसपास के शहरों से बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी तैयार कराई गई है. रीवा में रिंग रोड बन चुका है. सीधी और सतना के यात्रियों के लिए भी आवागमन सुलभ हुआ है.

Advertisements