अब कानपुर में भी ड्रोन की दहशत… कारोबारी के घर की छत पर मिला, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कई गांवों में बीते 10 दिनों से ड्रोन दिखने के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही कई गांवों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. इस कारण लोग रातों में जाग-जाग कर अपने घर और गांव की रखवाली कर रहे हैं. हाल ही में कल्याणपुर क्षेत्र के एक घर की छत से एक ड्रोन बरामद हुआ है, जिसने लोगों की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने ड्रोन को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement1

कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में बने एक घर की छत पर एक ड्रोन बरामद हुआ है, जो टूटा हुआ पड़ा था. इसमें बैटरी भी लगी थी. इसके बाद मकान मालिक ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह ड्रोन कारोबारी संजय अग्निहोत्री की छत पर मिला है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. संजय ने बताया कि शनिवार दोपहर जब वह घर की छत पर गए तो उन्होंने देखा एक काले रंग का टूटा हुआ ड्रोन पड़ा है.

दो कैमरे वाला ड्रोन जब्त

उसमें दो कैमरे और दो चिप लगी हुई थीं. इसके बाद उन्होंने ड्रोन की जानकारी डायल 112 पर फोन कर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय पार्षद सुनील पासवान मौके पर पहुंच गए. इसके बाद चौकी इंचार्ज अभय पांडे ड्रोन को जब्त कर अपने साथ चौकी ले गए. पूरे प्रकरण में एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने ड्रोन मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में बगल में बने आईआईटी प्रशासन से इस बारे में बात की गई, लेकिन यह उनका नहीं है.

जांच में जुटी पुलिस

एसीपी कहना है कुछ संस्थाएं ड्रोन से सर्वे सर्वेक्षण भी कर रही हैं. उनसे भी पूछताछ की जाएगी. मामले की छानबीन के लिए ड्रोन को सुरक्षित रखा गया है. आपको बता दें कि कानपुर में बीते 10 दिनों से अलग-अलग गांवों में ड्रोन दिख रहे हैं. साथ ही उन गांवों में भी चोरी भी हो रही है. इस कारण गांव वाले काफी परेशान हैं. आरोप है कि पुलिस इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हर बार मामले को अफवाह बताकर टालमटोल कर देती है.

Advertisements
Advertisement