उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कई गांवों में बीते 10 दिनों से ड्रोन दिखने के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही कई गांवों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. इस कारण लोग रातों में जाग-जाग कर अपने घर और गांव की रखवाली कर रहे हैं. हाल ही में कल्याणपुर क्षेत्र के एक घर की छत से एक ड्रोन बरामद हुआ है, जिसने लोगों की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने ड्रोन को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में बने एक घर की छत पर एक ड्रोन बरामद हुआ है, जो टूटा हुआ पड़ा था. इसमें बैटरी भी लगी थी. इसके बाद मकान मालिक ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह ड्रोन कारोबारी संजय अग्निहोत्री की छत पर मिला है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. संजय ने बताया कि शनिवार दोपहर जब वह घर की छत पर गए तो उन्होंने देखा एक काले रंग का टूटा हुआ ड्रोन पड़ा है.