अब तहसील में नहीं चलेगा रिश्वतखोरी का खेल, हर दफ्तर में लग रहे सीसीटीवी कैमरे

अमेठी : तहसील में फैले भ्रस्टाचार पर लगाम लगाने कि कवायद शुरू हो गई है.एसडीएम के आदेश पर पहले तो पूरे तहसील में पोस्टर लगाए गए अब पूरे तहसील को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है.एसडीएम के चेम्बर से लेकर सभी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है.ये सभी कैमरों वाइस रिकार्डिंग और नाइट विजन से युक्त है.

दरअसल बीते दिनों अमेठी तहसील में बड़े पैमाने पर भ्रस्टाचार की शिकायत अधिकारियों को मिल रही थी.तहसील में फैले इसी भ्रस्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एसडीएम ने कवायद शुरू कर दी है एसडीएम आशीष सिंह के निर्देश पर कुछ दिन पहले पूरे तहसील में पोस्टर लगाए गए तो अब एसडीएम के निर्देश पर पूरे तहसील में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है.

एसडीएम के चेम्बर से सभी कार्यालयों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है. तहसील में 16 कैमरों वाला डीवीआर लगाया जा रहा है.अभी एसडीएम चेम्बर से लेकर सभी अधिकारियों के कमरों में 12 कैमरे लगाए जा रहे है.कैमरा लगाने मे कुल 75 हजार रुपए का खर्च आ रहा है.

ये सभी कैमरे वाइस रिकार्डिंग वाले है.वही एसडीएम आशीष सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों के कमरे,हाल और अभिलेखागार में कैमरे लगाए गये है.सभी कैमरे वाइस रिकार्डिंग वाले है.अगर तहसील में कोई घूस लेता और देता है तो उसकी पूरी रिकार्डिंग कैमरे में कैद होगी.

Advertisements
Advertisement