अब रायपुर से राजिम तक का सफर होगा आसान, अगले हफ्ते से चलेंगी 3 मेमू, जानिए टाइमिंग

रायपुर से अभनपुर होते हुए अब यात्री सीधे राजिम तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने रायपुर-राजिम मेमू (Raipur to Rajim train) को मंजूरी दे दी है और इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और आगामी सप्ताह से ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।

Advertisement1

रेलवे के अनुसार, रायपुर से राजिम (Raipur to Rajim train) के लिए तीन मेमू ट्रेन सेवाओं को मंजूरी दी गई है, जो प्रतिदिन सुबह, दोपहर और शाम को संचालित होंगी। दो मेमू पहले से रायपुर-अभनपुर रूट पर चल रहीं थीं, जिन्हें अब राजिम तक विस्तार दे दिया गया है। वहीं एक नई मेमू को भी मंजूरी दी गई है।

बता दें कि इन ट्रेनों का वाणिज्यिक ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी में होगा। सभी सेवाएं प्रतिदिन संचालित होंगी।

आगे धमतरी तक विस्तार की तैयारी

रेलवे के अफसरों के मुताबिक अभनपुर से धमतरी के बीच भी गेज कन्वर्जन का काम तेजी से जारी है। 15 किमी तक का कार्य बाकी है और इसे 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद रायपुर से धमतरी तक ट्रेन सेवा भी शुरू हो सकती है।

तीन मेमू ट्रेनों का संचालन

  • पहली सेवा- रायपुर से प्रस्थान: 04:45 बजे, राजिम आगमन: 06:20 बजे, राजिम से वापसी: 06:45 बजे, रायपुर वापसी: 08:02 बजे
  • दूसरी सेवा- रायपुर से प्रस्थान: 09:00 बजे, राजिम आगमन: 10:35 बजे, राजिम से वापसी: 11:10 बजे, रायपुर वापसी: 11:45 बजे
  • अंतिम सेवा- रायपुर से प्रस्थान: 16:20 बजे, राजिम आगमन: 18:00 बजे, राजिम से वापसी: 19:20 बजे, रायपुर वापसी: 20:15 बजे

ट्रेन संचालन की तैयारी पूरी

रेलवे के अनुसार, सबकुछ ठीक रहा तो 25 जुलाई से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। सुरक्षा आयुक्त द्वारा पहले ही ट्रायल रन कर अनुमति दी जा चुकी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की टाइमिंग इस तरह तय की गई है कि सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वालों, दोपहर में लौटने वालों और शाम के सफर करने वालों सभी को इसका लाभ मिले।

Advertisements
Advertisement