Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: रामपथ और 14 कोसी मार्ग पर अब नॉनवेज बिक्री पर पूरी तरह रोक, सीएम योगी के निर्देश पर प्रशासन सक्रिय

अयोध्या: श्रीराम की नगरी अयोध्या में धार्मिक गरिमा को बनाए रखने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के बाद अब रामपथ, धर्मपथ, भक्तिपथ, 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग जैसे प्रमुख धार्मिक मार्गों पर नॉनवेज की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य) मानिक चंद सिंह ने बुधवार को अपनी टीम के साथ राम मंदिर से जुड़े मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने अयोध्या कैंट के सहादतगंज से लता मंगेशकर चौक तक फैले 13 किमी लंबे रामपथ का दौरा कर नॉनवेज बेचने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी.

7 दिन का अल्टीमेटम

दुकानदारों को स्पष्ट कहा गया है कि वे सात दिन के भीतर अपनी दुकानें बंद करें, अन्यथा नगर निगम का प्रवर्तन दल कड़ी कार्रवाई करेगा। प्रशासन ने मानवता के नाते दुकानदारों को समय दिया है, ताकि वे अपनी सामग्री समेट सकें.

यह फैसला सीएम पोर्टल और जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों के बाद लिया गया। नगर निगम ने महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की पहल पर इस प्रतिबंध के लिए प्रस्ताव भी पारित किया है.

राम मंदिर में दर्शन की तैयारियां जारी, लेकिन अभी प्रतीक्षा करनी होगी.

राम जन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद नियमित पूजन-अर्चन शुरू हो गया है, लेकिन जनता दर्शन को लेकर अब भी मंथन जारी है। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रथम तल पर विराजमान राम दरबार के दर्शन को लेकर सीमित व्यवस्था होगी। हर घंटे 50 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी, यानी एक दिन में लगभग 800 भक्त दर्शन कर सकेंगे.

निर्माण कार्य अंतिम चरण में

मुख्य मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मंदिर के शिखरों पर स्वर्ण जड़ित कलश और ध्वज दंड लगाए जा चुके हैं। परकोटा निर्माण अब अंतिम चरण में है और इसे सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

 

Advertisements
Advertisement