Vayam Bharat

अब झारखंड में भेड़ियों भी का आतंक, बकरी चराने गए दो लोगों पर किया हमला, दहशत में सभी ग्रामीण

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों भेड़ियों के आतंक को लोग भूले भी नहीं थे. इसी बीच झारखंड की राजधानी रांची में भेड़ियों के झुंड ने आतंक मचाना शुरू कर दिया. जंगल में बकरी चराने गए दो लोगों पर भेड़ियों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि गनीमत रही कि दोनों लोगों के शोर मचाने पर अन्य लोग जंगल की ओर दौड़े पड़े. लोगों का शोर सुनकर भेड़िया भाग गए. वहीं दोनों ग्रामीणों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ये मामला बुड़मू थाना क्षेत्र का है. जहां लोग आदमखोर भेड़ियों के हमले से दहशत में है. भेड़ियों को हमलों के बाद से लोगों को अपनी जान के साथ-साथ अपने मवेशी और घर के छोटे बच्चों के जीवन पर भी खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है. लोगों को सबसे ज्यादा चिंता छोटे बच्चों की है. भेड़िया छोटे बच्चों और कमजोर लोगों को ज्यादातर निशाना बनाते हैं. भेड़ियों के हमले के बाद से लोग जंगल और खेतों की तरफ जाने से डर रहे हैं.

इधर मामले की सूचना मिलने के बाद बुढ़मू थाना की पुलिस ने तत्काल वन विभाग को भेड़ियों के झुंड द्वारा दो लोगों पर जानलेवा हमला करने की जानकारी दी गई है. पूरे मामले को लेकर बुढ़मू थाना के पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है. वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Advertisements