Vayam Bharat

लेबनान में अब वॉकी-टॉकी ब्लास्ट, 9 मौत, 300 घायल, पेजर विस्फोट के मृतक के जनाजे में भी धमाका

लेबनान में मंगलवार को पेजर में हुए धमाकों के बाद अब बुधवार को वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए हैं. अल जजीरा के मुताबिक इस हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है, वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. राजधानी बेरूत के कई इलाकों में धमाकों की जानकारी सामने आई है.

Advertisement

इनमें से एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के जनाजे के समय हुआ. वह 17 सितंबर को पेजर में हुए धमाके में मारा गया था. लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके एक-दूसरे से बातचीत के लिए इन वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं.

इन वॉकी टॉकी का नाम ICOM V 82 है, जो जापान में बनती हैं. मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच लेबनान में यह दूसरा बड़ा तकनीकी हमला है. इससे पहले ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबलुल्लाह के 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे.

ये पेजर्स कोड की मदद से ऑपरेट होते हैं. इन्हें इस साल की शुरुआत में लेबनान भेजा गया. मंगलवार को इन पेजर्स पर एक मैसेज आया जिसने विस्फोटक को एक्टिवेट कर दिया. हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में हिजबुल्लाह के 8 सदस्य और 2 बच्चे शामिल हैं. इस हमले में 3000 से ज्यादा घायल हुए हैं. इनमें लेबनान में मौजूद ईरान के राजदूत भी शामिल हैं.

हिजबुल्लाह ने बदले की धमकी दी

हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशिम सफीउद्दीन ने बुधवार को हमले के बाद सार्वजनिक तौर पर बयान जारी कर बदला लेने की धमकी दी है. सफीउद्दीन ने अनोखी सजा देने और खूनी बदला लेने की बात कही. हिजबुल्लाह ने इन हमलों के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है. सफीउद्दीन, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरूल्लाह का चचेरा भाई और अहम सहयोगी है.

पेजर्स के साथ ही खरीदे गए थे वॉकी-टॉकी

लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि आज जिन वॉकी-टॉकी में धमाका हुआ, उन्हें हिजबुल्लाह ने 5 महीने पहले पेजर्स के साथ ही खरीदा था. हिजबुल्लाह ने इन धमाकों के लिए भी इजराइल पर आरोप लगाया है.

Advertisements