अब रामलला संग राम दरबार के भी दर्शन! सुगम पास धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, रोज़ाना 1200 भक्तों को मिलेगा लाभ

अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है. अब सुगम पास धारकों को भी रामलला के साथ राम दरबार के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा. पहले यह सुविधा केवल विशिष्ट पास वालों के लिए ही उपलब्ध थी.

गुरुवार से सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई. अब सुगम पास पर आवेदन करते ही स्वतः रामदरबार दर्शन की अनुमति भी मिल जाएगी और पास पर इसका स्पष्ट उल्लेख होगा.

ट्रस्ट के अनुसार, रोज़ाना 6 स्लॉट में कुल 1800 पास निर्गत होते हैं, जिनमें 1200 सुगम और 600 विशिष्ट पास होते हैं. इसमें से हर स्लॉट में 200 सुगम और 100 विशिष्ट पास शामिल हैं. ये पास तीर्थ यात्री सेवा केंद्र और रंग महल बैरियर के पास ट्रस्ट कार्यालय से जारी किए जा रहे हैं.

टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) की टीम ने सॉफ्टवेयर में संशोधन कर यह सुविधा संभव बनाई है. वर्षों से सुगम पास धारकों को राम दरबार दर्शन की छूट देने की मांग उठ रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है.

हालांकि, अभी भी सामान्य श्रद्धालुओं के लिए राम दरबार का दर्शन एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement