अब राम दरबार के दर्शन भी पास से! सुगम या विशिष्ट पास में भरें ये खास विकल्प, वरना रह जाएंगे दर्शन अधूरे

अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक और शुभ सौगात जुड़ गई है. अब भक्तजन रामलला के साथ प्रथम तल पर विराजमान राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास हो सुगम या विशिष्ट पास, जिसमें राम दरबार दर्शन का विकल्प भरा गया हो.

ट्रस्ट और जिला प्रशासन की संस्तुति से बनाए जाने वाले इन पासों के बिना राम दरबार का दर्शन संभव नहीं होगा. शनिवार से यह नई व्यवस्था लागू हो चुकी है, जिसमें रोज़ 6 अलग-अलग स्लाटों में कुल 1800 पास जारी किए जा रहे हैं. हर स्लाट में 200 विशिष्ट और 100 सुगम पास शामिल हैं.

इन पासों की व्यवस्था यात्री सेवा केंद्र, रंग महल स्थित ट्रस्ट कार्यालय, साथ ही मंडलायुक्त, आईजी, डीएम व एसएसपी कार्यालयों से की जा रही है. ट्रस्ट महासचिव चंपतराय, ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र व मंदिर प्रमुख गोपाल राव की संस्तुति पर ट्रस्ट कोटा के पास बनेंगे, जबकि प्रशासनिक पास संबंधित अधिकारियों की संस्तुति से मिलेंगे.

शुक्रवार को जब राम दरबार दर्शन की शुरुआत हुई, तब पास प्रणाली सक्रिय नहीं थी, लेकिन श्रद्धालुओं की इच्छा पर विशेष व्यवस्था के तहत दर्शन कराए गए। शनिवार से पासों में राम दरबार दर्शन अंकन के साथ यह व्यवस्था औपचारिक रूप से शुरू हो गई है.

दर्शन के लिए निर्धारित स्लाट हैं:

  • सुबह 7:00 – 9:00 बजे
  • 9:00 – 11:00 बजे
  • दोपहर 1:00 – 3:00 बजे
  • 3:00 – 5:00 बजे
  • 5:00 – 7:00 बजे
  • शाम 7:00 – 9:00 बजे

नोट कर लीजिए!
यदि आप राम दरबार के भी दर्शन करना चाहते हैं, तो पास बनवाते समय यह विकल्प ज़रूर भरें. वरना आपको सिर्फ रामलला के दर्शन तक ही सीमित रहना पड़ सकता है.

अब अयोध्या दर्शन और भव्य, और भी विशेष!
भक्तों के लिए सुनहरा अवसर, बस पास में हो सही विकल्प.

Advertisements
Advertisement