Vayam Bharat

अब पीएफ से एक बार में निकाल सकेंगे 1 लाख रुपए, सरकार ने बढ़ाई लिमिट

अगर आप भी PF से पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है. सरकार ने पर्सनल जरूरतों के लिए निकाली जाने वाली राशि की लिमिट में बढ़ोतरी कर दी है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहक अब पर्सनल जरूरतों के लिए अपने खातों से एक बार में 1 लाख रुपए तक निकाल सकते हैं, जो कि ₹50,000 की पिछली सीमा से अधिक है.

Advertisement

सरकार ने उठाए ये बड़े कदम

श्रम मंत्रालय ने EPFO के संचालन में कई बदलाव लागू किए हैं, जिसमें लचीलापन और जवाबदेही बढ़ाने, ग्राहकों के लिए असुविधाओं को कम करने के लिए एक नया डिजिटल ढांचा और अद्यतन दिशानिर्देश शामिल हैं, मंत्री के अनुसार. इसके अतिरिक्त, नए कर्मचारी जिन्होंने अपनी वर्तमान नौकरी में अभी छह महीने पूरे नहीं किए हैं, वे अब धन निकालने के पात्र हैं, जो कि पिछली सीमा से अलग है.

सरकार ने क्या कहा?

मंडाविया ने कहा कि लोग अक्सर शादी और चिकित्सा उपचार आदि जैसे खर्चों को पूरा करने के लिए अपनी EPFO बचत का सहारा लेते हैं. हमने निकासी की सीमा को एक बार में 1 लाख रुपए तक बढ़ा दिया है. नई निकासी सीमा इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि खर्च में बदलाव के कारण पिछली सीमा पुरानी हो गई थी, और लोगों की जरुरत के हिसाब से 50 हजार की रकम कम पड़ रही थी.

प्रोविडेंट फंड संगठित क्षेत्र में 10 मिलियन से अधिक कर्मचारियों को रिटायरमेंट आय प्रदान करते हैं और अक्सर कई श्रमिकों के लिए जीवन भर की बचत का प्राथमिक स्रोत होते हैं. ईपीएफओ की बचत ब्याज दर, जो वित्त वर्ष 24 के लिए 8.25% निर्धारित की गई है, वेतनभोगी मध्यम वर्ग द्वारा बारीकी से निगरानी की जाने वाली एक प्रमुख बेंचमार्क है.

बता दें, 17 ऐसी कंपनियां हैं जिनके कुल कर्मचारियों की संख्या 1,00,000 है और 1,000 करोड़ रुपए का फंड है. अगर वे अपने स्वयं के फंड के बजाय ईपीएफओ में स्विच करना चाहते हैं, तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी. सरकार की पीएफ बचत बेहतर और स्थिर रिटर्न देती है.

Advertisements