अगर आप 12 लाख की सैलरी टैक्स फ्री होने से खुश हैं तो इस खबर से आपको झटका लग सकता है. दरअसल, सरकार सैलरीड क्लास के लिए टैक्स में एक और बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025 के बजट में सैलरी संबंधित अधिनियम, पर्क्स और सैलरी के बदले बेनिफिट्स की परिभाषा को बदलने का प्रस्ताव रखा है. आसान भाषा में कहें तो आपकी सैलरी से पार्ट-बी वाला हिस्सा अब खत्म होने वाला है. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई घोषणा नहीं है अनुमान है कि अगले हफ्ते संसद में पेश होने वाले इनकम टैक्स बिल में इसका जिक्र हो सकता है.
मिलते हैं ये पर्क्स लेकिन नहीं लगता टैक्स
अभी तक आपकी सैलरी में 50 हजार रुपये तक के पर्क्स टैक्सेबल इनकम में शामिल नहीं होते हैं. इसमें कंपनी द्वारा दिए जाने वाले लैपटॉप, सोडेक्सो, फ्री घर, कार, रियायती नाश्ता, फूड, मेडिकल सुविधा, क्लब की मेंबरशिप, ट्रैवल अलाउंस जैसे बेनिफिट्स टैक्सेबल इनकम में नहीं शामिल होते हैं. इसके अलावा मोबाइल बिल, प्रोविडेंट फंड, एंटरटेनमेंट और फ्री मेडिकल सुविधाएं, टैक्सी बिल या जिम बिल भी टैक्स फ्री बेनिफिट्स में शामिल हैं.
खत्म हो सकते हैं ये बेनिफिट्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन्ही बेनिफिट्स में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा है. अगर सरकार सैलरी से बेनिफिट्स खत्म कर देती है तो आप मोबाइल बिल, जिम बिल, पेट्रोल जैसे चीजों पर टैक्स नहीं बचा पाएंगे और ये आपकी सैलरी का हिस्सा बन जाएंगे. ऐसे में आपकी टोटल टैक्सेबल इनकम भी बढ़ जाएगी.
सरकार ने इनको दी खुशखबरी
सरकार ने सैलरीड क्लास वालों को बड़ी राहत दी है. बजट का सबसे बड़ा ऐलान न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री करना, इसके अलावा 75,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 12.75 लाख की इनकम पर इफेक्टिव इनकम टैक्स शून्य हो जाना रही. ये ऐसी घोषणा है जिसने सैलरी क्लास में एम्प्लॉई से लेकर बॉस तक सभी को खुश करने का काम किया है.