आजकल भय बहुत बढ़ गया है… समस्याओं पर नहीं, समाधानों पर चर्चा जरूरी: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा कि समस्याओं की चर्चा ज्यादा नहीं करनी चाहिए, उपायों की चर्चा करनी चाहिए. हालांकि, चर्चाएं समस्यओं की ही चलती हैं. उन्होंने कहा, मुझे व्यक्तिगत रूप में समस्याओं पर चर्चा पसंद नहीं है. समाधान पर घंटों बात कर सकते हैं. दुनिया की समस्याओं की सूची 2 हजार साल पुरानी है.

Advertisement1

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि पहली समस्या है दुख. आजकल भय बहुत बढ़ गया है, मेरा अपना अनुभव है. आजकल हम अपने घरों में सुरक्षित हैं या नहीं, यह पता नहीं. प्रकृति का नियम है जो बड़ी मछली है वह छोटी को खाती है. दुनिया की समस्याओं का समाधान करने और दिशा देने में भारत सक्षम है. भारत का मतलब सिर्फ भूमि नहीं, बल्कि भारत का विचार है, भारत के नागरिक हैं.

मोहन भागवत बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के 70 साल पूरे होने पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. आरएसएस से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ अपनी स्थापना के 70 साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित करेगा. इसे लेकर सोमवार को भारतीय मजदूर संघ (BMS) के अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने बताया था कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया होंगे मुख्य अतिथि

हिरण्मय पंड्या ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. आरएसएस कार्यालय केशव कुंज में उन्होंने कहा, भारतीय मजदूर संघ 23 जुलाई को भव्य समारोह के साथ अपनी यात्रा के 70 साल पूरे करेगा. इस मौके पर होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

पंड्या ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और श्रमिकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करेगा. इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के राज्य अध्यक्ष, महासचिव, महासंघ के नेता, विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और दिल्ली-एनसीआर के हजारों कर्मचारी हिस्सा लेंगे.

Advertisements
Advertisement