Vayam Bharat

नामीबिया के लिए UPI की तरह पेमेंट सिस्‍टम बनाएगा NPCI, केंद्रीय बैंक के साथ करार

नई दिल्ली। एनपीसीआई (NPCI) ने नामीबिया में यूपीआई (UPI) जैसी इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम को विकसित करने के लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BON) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत में यूपीआई में तेजी देखने को मिली है। ऐसे में अब एनपीसीआई नामीबिया को अपने फाइनेंशियल इकोसिस्टम को आधुनिक बनाने में मदद करना चाहती है। इसमें घरेलू और इंटरनेशनल पेमेंट नेटवर्क और अंतरसंचालनीयता दोनों के साथ पहुंच, सामर्थ्य और कनेक्टिविटी में सुधार शामिल है।

Advertisement

एक बयान में कहा गया है कि एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने नामीबिया के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) जैसी इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम विकसित करने में सहायता के लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BON) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य अफ्रीकी राष्ट्र में डिजिटल पेमेंट सर्विस को को बढ़ाना और वास्तविक समय में पर्सन-टू-पर्सन (P2P) और मर्चेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन (P2M) को बढ़ावा देना है।

इस सहयोग के माध्यम से बीओएन को एनआईपीएल से सर्वोत्तम श्रेणी की तकनीक और अंतर्दृष्टि तक पहुंच प्राप्त होगी। इससे नामीबिया में अपने नागरिकों के डिजिटल कल्याण के लिए एक समान मंच का निर्माण संभव हो सकेगा।

क्या है उद्देश्य
एक बार लाइव होने के बाद पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म नामीबिया में डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा। फाइनेंशियल इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा और वंचित आबादी को पूरा करके नकदी निर्भरता को कम करेगा। यह सहयोगात्मक प्रयास ग्रामीण और अनौपचारिक क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ सभी को आवश्यक और सस्ती वित्तीय सेवाएं प्रदान करना चाहता है।

 

Advertisements