ऑपरेशन सिंदूर में जिस हथियार ने पाकिस्तान को किया तबाह, उसकी अगली खेप लेने रूस जाएंगे NSA डोभाल

S-400 Air Defense System: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अगले सप्ताह रूस जाने की संभावना है. वो वहां एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 की डिलीवरी को लेकर सरकार से बातचीत करेंगे. 2 एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी होना अभी बाकी है.

Advertisement

द इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अजीत डोभाल के मॉस्को दौरे के दौरान भारत नए एयर डिफेंस सिस्टम के भी ऑर्डर देगा और रूस की सरकार से कई मुद्दों पर बातचीत की संभावना है. अजीत डोभाल की यात्रा से पहले भारतीय सांसदों की मॉस्को यात्रा गुरुवार से शुरू होगी, जिसके तहत सांसद पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने के रवैये को लेकर रूसी सरकार को जानकारी देंगे.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद डोभाल की मॉस्को यात्रा
डोभाल की मॉस्को यात्रा भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद होने जा रही है. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक में ब्रह्मोस मिसाइल ने बड़ा रोल अदा किया. इसके अलावा भारत और रूस के संयुक्त वेंचर और एस- 400 सिस्टम की अहम भूमिका रही. पाकिस्तान से संघर्ष के दौरान कुछ अन्य रूस की रक्षा प्रणालियां भी काम आईं.

आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का भरोसेमंद साथी है रसिया
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत चाहता है कि भारत-रूस की मजबूत सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी आतंकी ढांचे का मुकाबला करने में रूस से एक मजबूत राजनीतिक संबंध कायम हों. रूस न केवल P-5 में शामिल है, बल्कि एक महत्वपूर्ण यूरेशियाई शक्ति भी है. भारत-रूस साझेदारी ने अक्सर यूरेशिया में अन्य बड़ी शक्तियों को संतुलित किया है. मॉस्को कई दशकों से भारत के सबसे करीबी आतंकवाद विरोधी साझेदारों में से एक है.

रूस की राजधानी मॉस्को में 27 से 29 मई तक सुरक्षा मामलों को लेकर एक बैठक होनी है, जिसका आयोजन रूस की सिक्योरिटी काउंसिल की तरफ से किया जा रहा है. अजीत डोभाल के इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisements