इंदौर। श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय के उद्यान की सफाई नहीं होने से नाराज एनएसयूआइ कार्यक्रर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। यहां तक प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में छात्रनेता ने प्राचार्य कक्ष का लोहे की राड से कांच फोड़ दिया और उद्यान की घास उखाड़कर कमरे में फेंक दी। छात्र संगठन के मुताबिक परिसर की सफाई को लेकर कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। मगर प्रबंधन इस तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है।
बगीचे में महीनों से घास नहीं काटी गई
उधर, कॉलेज प्रशासन ने मामले में भंवरकुआं थाने में शिकायत की है। कॉलेज के आवेदन पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। 15 अगस्त को लेकर कालेज में कार्यक्रम आयोजित होना है। मगर बगीचे में महीनों से घास नहीं काटी गई है। इसके चलते एनएसयूआइ के छात्रनेता अमन पटवारी अपने कार्यक्रर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने पहुंचा।
छात्र नेताओं का कहना है कि 15 अगस्त नजदीक आने के बावजूद परिसर में सफाई व्यवस्था नहीं है। यहां महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई की प्रतिमा लगी है। तीन महीने में दो से तीन बार कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन दिया जा चुका है। हर बार आश्वासन दिया जाता है। उद्यान में महीनों से घास नहीं काटी गई है। सुबह 11 बजे तक इस संबंध में छात्रनेता अपनी शिकायत लेकर कॉलेज पहुंचे। मगर प्रबंधन ने प्राचार्य डॉ. ममता रायकवार का कक्ष बंद कर दिया।
बगीचे की घास को उखाड़कर कमरे में बिखेरा
यह देखकर कार्यकर्ता भड़क गए और कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की। बाद में प्राचार्य कक्ष का लोहे की रॉड से कांच फोड़ दिया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने बगीचे की घास को उखाड़कर कमरे में बिखेर दिया। प्राचार्य डॉ. मामता रायकवार का कहना है कि कॉलेज में सफाई व्यवस्था चल रही है। छात्र नेता गलत आरोप लगा रहे है। वे कहती है कि छात्र नेताओं की हरकत बिल्कुल गलत है।