रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हॉस्टल की मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निवास का घेराव किया।
15 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैरिकेडिंग हटाकर मंत्री बंगले तक पहुंचने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने हॉस्टल में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
पीने का साफ पानी नहीं
छात्रों ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल में पीने का साफ पानी, शौचालय, बिजली, सुरक्षा और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। कई बार शिकायतें करने के बावजूद कॉलेज प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ।