Left Banner
Right Banner

फर्जी वोटिंग के खिलाफ NSUI की मुहीम, पोस्टर जारी कर शुरू किया मिस्ड कॉल अभियान

कोटा: NSUI कोटा जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ एक सशक्त मुहिम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में “वोट चोरी बंद करो- लोकतंत्र बचाओ” संदेश से युक्त पोस्टरों का विमोचन किया गया और उन्हें मुख्य द्वार पर चिपकाया गया.

जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने कहा “लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता का वोट है, और अगर वोट की चोरी होगी, तो लोकतंत्र की नींव हिल जाएगी. यह अभियान छात्रों और युवाओं को जागरूक करने के लिए है, ताकि सभी अपने मताधिकार के महत्व को समझें और किसी भी प्रकार की चुनावी अनियमितता का विरोध करें.”

इस मौके पर NSUI पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पोस्टर चिपकाकर युवाओं कि ओर छात्रो से अपील की कि वे मिस्डकॉल अभियान में भाग लें और अपने समर्थन का संदेश दर्ज कराएं. मिस्डकॉल नंबर पर फोन कर कोई भी नागरिक इस आंदोलन का हिस्सा बन सकता है.

कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्र नेता सौरभ मीणा , वंश शर्मा ,गौतम मीणा , प्रद्युम्न , केशव , आदित्य सिंह , रुनझुन व NSUI के कई कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया साथ साथ यह अभियान शहर के सभी महाविद्यालयो में चलाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement