रायगढ़ में NTPC के बुलडोजर ने हनुमान मंदिर को तोड़ा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चोटीगुड़ा में NTPC की ओर से अधिग्रहित जमीन पर घर खाली कराने के दौरान हनुमान मंदिर को तोड़ने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी शोभनाथ मिश्रा ने बताया कि उनके घर के आंगन में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित थी। 11 सितंबर को NTPC की ओर से मकान खाली करने का नोटिस दिया गया और 12 सितंबर को NTPC के अधिकारी-अधिकारीयों, SDM और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में जेसीबी और हाइड्रा मशीन से घर को जबरन तोड़ा गया। इस प्रक्रिया में मंदिर की मूर्ति खंडित हो गई।

शोभनाथ ने बताया कि पूर्व में मुआवजा नहीं दिया गया था और कई बार उन्होंने NTPC कार्यालय में आवेदन देकर समाधान की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मूर्ति हटानी हो, तो विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर किसी अन्य स्थान पर स्थापित की जाए। बावजूद इसके, अधिकारियों ने मूर्ति को तोड़कर कहीं फेंक दिया। इस घटना के विरोध में शोभनाथ ने घरघोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई और एफआईआर की मांग की।

स्थानीय निवासी अजीत गुप्ता ने कहा कि यह घटना जानबूझकर की गई और कंपनी का रवैया गलत है। उन्होंने चेताया कि यदि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज होती है, तो आगे चलकर कंपनी के बाहर आंदोलन किया जाएगा। गांव के सरपंच भूपदेव सिदार ने बताया कि मूर्ति कई प्रतिमाओं में से एक थी और पूजा-पाठ नहीं किया गया था।

NTPC के जनसंपर्क अधिकारी यशराज सोनी ने बताया कि चोटीगुड़ा से लगभग 350 परिवारों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट किया जा चुका है, लेकिन कुछ परिवार जबरन वहीं रह रहे थे। प्रशासन से सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि घर के बाहर मंदिर सुरक्षित था, लेकिन अंदर की घटना पर कंपनी में जांच चल रही है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। मूर्ति खंडित होने और मंदिर तोड़े जाने की जानकारी के बाद इलाके में आक्रोश बढ़ गया है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं। प्रशासन और कंपनी के कदम पर समाज में व्यापक चर्चा हो रही है और यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

Advertisements
Advertisement