बिलासपुर के सीपत स्थित NTPC के 35 ठेका श्रमिकों को 2 माह से मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। आरोप है कि सिमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, एचआर और उसके पेटी ठेकेदार ने पारिश्रमिक नहीं दिया। जिसके बाद मजदूरी का भुगतान करने की मांग करने पर उन्हें धमकी देकर डराया धमकाया गया।
इसके बाद काम से निकाल दिया गया। साथ ही गेट पास जब्त कर लिया। इस दौरान मजदूरों ने मटेरियल गेट के पास जमकर हंगामा मचाया।
दरअसल, NTPC में सिमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी ने पेटी कॉन्ट्रैक्टर रंजन कुमार सिंह को काम दिया है। जिसमें 35 मजदूरों को जनवरी माह में काम पर रखा गया। जिसके बाद मजदूरों से जनवरी और फरवरी में 2 माह तक काम कराने के बाद भुगतान नहीं किया गया।
पारिश्रमिक नहीं देने की शिकायत
2 माह का मानदेय भुगतान नहीं करने पर मजदूरों ने प्रबंधन से शिकायत की, जिस पर कंपनी के अधिकारी और ठेकेदार रंजन कुमार सिंह ने उनका गेट पास जब्त कर लिया। जिसके बाद उन्हें काम से निकालने की धमकी दी गई।
कंपनी के मैनेजर और HR ने भी दी धमकी
मजदूरों ने काम कराने के बाद शोषण करने और पारिश्रमिक भुगतान करने की मांग करने पर कंपनी के मैनेजर और एचआर पर धमकी देने की शिकायत की है। उनका आरोप है कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी उनको पैसा नहीं दिया जा रहा है, जिसके बाद अब काम से निकाल दिया गया है।
ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इसे लेकर मजदूरों ने मटेरियल गेट के पास जमकर हंगामा मचाया।