झारखंड के हजारीबाग में NTPC के डीजीएम की हत्या, घात लगाकर बैठे बदमाशों ने मारी गोली

झारखंड के हजारीबाग जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एनटीपीसी (NTPC) के वरिष्ठ पदाधिकारी कुमार गौरव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह इलाके में हुई, जहां हमलावरों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास आज सुबह करीब 9:30 बजे की है. घटना के बारे में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में तैनात थे. आज शनिवार की सुबह वे ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. इस दौरान कुमार गौरव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. कुमार गौरव की पीठ में गोली लगी थी. आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे. कुमार गौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी की हत्या की घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच दहशत फैल गई. हजारीबाग के बड़कागांव व केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी के कई काम चल रहे हैं. अधिकारियों का वहां जाना-आना लगा रहता है. लिहाजा अधिकारी व कर्मचारी खुद को असुरक्षित मान रहे हैं. बता दें कि घटनास्थल हजारीबाग और बड़कागांव के बीच का इलाका है. इस इलाके में पहले भी करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के जीएम को बदमाशों ने गोली मार दी थी.

घटना को लेकर NTPC Association के अध्यक्ष ने कहा कि मुझे घटना के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, लेकिन पता चला है कि गोली चली है, जिसमें कुमार गौरव की हत्या कर दी गई. मैं मांग करता हूं कि इनके बच्चों की पढ़ाई और परिवार में नौकरी सरकार दे.

Advertisements