राजस्थान में NTPC की एंट्री, माहि-बांसवाड़ा में बनेगा 2800 मेगावाट का न्यूक्लियर पावर प्लांट

बांसवाड़ा: भारत की प्रमुख ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में कदम रखते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में माहि-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र शुरू करने की घोषणा की है. यह परियोजना 2,800 मेगावाट क्षमता (4×700 मेगावाट PHWR यूनिट्स) की होगी और NPCIL के साथ संयुक्त उद्यम (JV) के रूप में ASHVINI के तहत विकसित की जा रही है, जिसमें एनटीपीसी की हिस्सेदारी 49% है.

पहला यूनिट 2031 तक चालू होने की उम्मीद है, जबकि पूरा संयंत्र 2036 तक संचालन में आएगा. परियोजना में घरेलू सामग्री का उपयोग किया जाएगा, जिससे भारत की बढ़ती बेसलोड क्लीन ऊर्जा की मांग पूरी होगी. यह कदम भारत की 2047 तक 200 GW परमाणु ऊर्जा क्षमता हासिल करने की महत्वाकांक्षा को भी मजबूती देगा और देश के लो-कार्बन ऊर्जा भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 सितंबर 2025 को किया जाएगा.

एनटीपीसी इस परियोजना के साथ अपने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसमें स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) और अन्य परियोजनाओं के माध्यम से कोयले पर निर्भरता कम कर स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन बढ़ाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement