न्यूड पार्टी केस: कांग्रेस का आरोप– मंत्री के करीबियों को बचाने सरकार ने पुलिस कार्रवाई ढीली की

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाल ही में सामने आए न्यूड पार्टी मामले को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में भाजपा सरकार और पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि इस कांड में एक मंत्री के करीबी और कुछ रसूखदारों का नाम सामने आ रहा है । जिसके चलते पुलिस जांच और कार्रवाई बेहद शिथिल दिखाई दे रही है।ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी कोशिश आरोपियों को बचाने की हो रही है

पार्टी से जुड़े लोगों पर हो कार्रवाई

प्रवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कांग्रेस मांग करती है कि न्यूड पार्टी प्रकरण में शामिल हर व्यक्ति, चाहे वह मंत्री का करीबी हो या कोई प्रभावशाली रसूखदार, सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ठाकुर ने कहा कि आज यह जानकारी भी सामने आई है कि इस पार्टी के लिए 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कांग्रेस की मांग है कि उन सभी लोगों के नाम सार्वजनिक किए जाएं ताकि उनके परिजन, रिश्तेदार, मित्र और समाज उनके असली चरित्र को जान सकें।

सरकार सामाजिक आयोजनों के नियंत्रित करने में विफल

प्रवक्ता ठाकुर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अश्लील आयोजनों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूड पार्टी से पहले ड्रग्स पार्टी और रेव पार्टी जैसे आयोजन भी सामने आए थे, जिन्हें सरकार रोक पाने में पूरी तरह असफल रही है।

इससे साफ है कि भाजपा की सरकार राज्य में ऐसे अवैध और असामाजिक आयोजनों को नियंत्रित करने में विफल है। ठाकुर ने कहा की कांग्रेस पार्टी की मांग है कि पुलिस जांच को तेज किया जाए, सभी नाम उजागर किए जाएं और किसी भी आरोपी को राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण न मिले।

Advertisements
Advertisement