जेल छापेमारी में जब्त मोबाइल में मिले कई संदिग्धों के नंबर… खेमका हत्याकांड में एक दर्जन लोग हिरासत में लिए गए

पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को पुलिस ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान एक संदिग्ध रोशन कुमार को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड में एक दर्जन से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हत्याकांड के बाद पुलिस ने जेल में छापेमारी की थी. इस दौरान कई मोबाइल मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है. दावा किया जा रहा है कि मोबाइल में मिले सबूतों के आधार पर ही करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Ads

हिरासत में लिए गए लोगों के मामले में बिहार के DGP विनय कुमार का बयान आया है. उन्होंने कहा कि गोपाल खेमका के हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे. लगभग बारह लोगों को हिरासत में लेकर पटना पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्याकांड में शामिल एक भी अपराधी बचेगा नहीं. सारे पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

वहीं जेल से कनेक्शन के सवाल पर DGP विनय कुमार ने कहा कि SOP के तहत जेल में बंद अपराधियों से पुलिस पूछताछ करती है. ऐसे में हत्याकांड के बाद पुलिस ने पूछताछ उसी SOP के तहत जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से की थी. इस दौरान कई मोबाइल जब्त किए गए हैं. जिनकी जांच चल रही है.

आपको बता दें कि पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की बीते शुक्रवार की रात उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. खेमका जैसे ही अपनी कार से अपार्टमेंट के बाहर कार से उतरे वैसे ही पहले से घात लगाकर हेलमेट पहनकर खड़े अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गया.

Advertisements