बिजनौर : थाना नूरपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह था मामला
ग्राम हसन अलीपुर हीरा, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर निवासी राम बहादुर ने थाना नूरपुर में दी गई तहरीर में बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा आकाश, दिनांक 20 मार्च 2025 को दोपहर करीब 12 बजे अमरोहा से अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही वह लिंडरपुर इलाके में अमरोहा-नूरपुर रोड पर पहुंचा, तभी एक अज्ञात टैंकर चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
इस भीषण हादसे में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे नूरपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया. लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना के संबंध में मृतक के पिता राम बहादुर की तहरीर पर नूरपुर पुलिस ने गुरुवार देर रात करीब 8 बजे अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.