रायबरेली: सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात नर्स के साथ अधीक्षक ने छेड़छाड़ की. आरोप है कि अधीक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. नर्स के विरोध करने पर अधीक्षक ने उसे नौकरी से निकलवाने व हत्या कराने की धमकी दी. अधीक्षक घटना के बाद से फरार हैं. पीड़िता ने सरेनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला सरेनी सीएचसी में संविदा नर्स है.
गुरुवार दोपहर बाद करीब 3 बजे स्टाफ नर्स प्रसव कक्ष में मरीज देख रही थी. इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेश गौतम ने उसे फोन करके कमरे में आने के लिए कहा. उसने कहा कि अभी वह मरीज देख रही है. इस पर अधीक्षक ने उसे धमकाया. आरोप है कि जब नर्स कमरे में पहुंची तो वह छेड़छाड़ करने लगे. नर्स ने विरोध किया तो अधीक्षक ने कहा कि नौकरी करनी है तो उसे उसके अनुसार अस्पताल में रहना पड़ेगा.
नौकरी से निकलवाकर हत्या करवा देंगे. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले की जांच की जा रही है. सीएमओ नवीन चंद्रा ने कहा कि सरेनी अधीक्षक पर लगे आरोपों की जानकारी मिली है. जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. सरेनी थानेदार रमेशचंद्र यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अधीक्षक को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है, जांच जल्द ही पूरी की जाएगी.