हरदोई में पोषाहार संकट: आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन महीने से वितरण ठप

हरदोई : जिले में बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कुपोषण मुक्त करने हेतु चलाई जा रही सरकारी मुहिम कमजोर पड़ गई है, भरखनी ब्लॉक में पाली कस्बा सहित गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पिछले तीन महीने से पोषाहार का वितरण ठप है. इससे कुपोषण का बुरा असर बच्चों एवं महिलाओं पर पड़ रहा है.

Advertisement

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से अक्टूबर महीने में दीपावली पर पोषाहार वितरण कराया गया था.इसके बाद से बच्चों को पोषण देने में लापरवाही की जा रही है.

हरदोई जिले में भरखनी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत पाली कस्बे के बिरहाना मोहल्ले में कई बच्चे एवं गर्भवती, धात्री महिलाएं शारीरिक रूप से कमजोर हैं.यहां के आंगनबाड़ी केंद्र पर अक्टूबर महीने के बाद पोषाहार मिला, जानकारी करने पर पता चला कि पोषाहार केंद्र तक आया ही नहीं.

अब ऐसी स्थिति में गर्भवती व धात्री महिलाओं व सेंटर के बच्चों को उचित पोषण कैसे दिया जाए.इसी तरह का हाल पूरे भरखनी ब्लाक क्षेत्र का है, यहां के सभी गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का कहने को तो संचालन हो रहा है, पर पोषाहार वितरण ठप है.वहीं इस संबंध में जब जिला कार्यक्रम अधिकारी से बात करने के लिए काल की तो उनका फोन नहीं लगा.

Advertisements