चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Nvidia ने इतिहास रचते हुए Apple और Microsoft को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का ताज अपने नाम कर लिया है. गुरुवार को Nvidia का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.92 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो Apple के पिछले रिकॉर्ड 3.915 ट्रिलियन डॉलर और Microsoft के मौजूदा 3.7 ट्रिलियन डॉलर के मूल्यांकन से ज्यादा है. ये पहला मौका है जब Nvidia ने वैश्विक स्तर पर नंबर वन का खिताब हासिल किया है.
AI की रेस में Nvidia का जलवा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती मांग ने Nvidia को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. AI के प्रति निवेशकों का उत्साह चरम पर है और Nvidia इस रेस का सुपरस्टार बनकर उभरा है. कंपनी के हाई-टेक चिप्स बड़े-बड़े AI मॉडल्स को ट्रेन करने में अहम भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, मेटा, अल्फाबेट और टेस्ला जैसी टेक दिग्गज कंपनियां अपने AI डेटा सेंटर्स के लिए Nvidia के प्रोसेसर्स पर निर्भर हैं. इन कंपनियों की मांग ने Nvidia के चिप्स की डिमांड को आसमान छूने वाला बना दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
500 बिलियन से 4 ट्रिलियन की छलांग
कभी 2021 में Nvidia की वैल्यू करीब 500 बिलियन डॉलर थी, लेकिन महज चार साल में कंपनी ने करीब आठ गुना उछाल दर्ज करते हुए 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छूने की तैयारी कर ली है. ये वैल्यू कनाडा और मैक्सिको के स्टॉक मार्केट्स की कुल वैल्यू से भी ज्यादा है. इतना ही नहीं, Nvidia का मार्केट कैपिटलाइजेशन ब्रिटेन की सभी लिस्टेड कंपनियों के कुल मूल्य से भी बड़ा हो गया है.
शेयरों में उछाल, निवेशकों में जोश
गुरुवार को Nvidia के शेयरों में 2.2% की तेजी देखी गई और ये 160.6 डॉलर प्रति शेयर तक पहुंच गए. इस उछाल ने कंपनी को अपने अमेरिकी टेक प्रतिद्वंद्वियों Apple और Microsoft से आगे निकाल दिया. खास बात ये है कि 4 अप्रैल को शेयर बाजार में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्लोबल टैरिफ ऐलानों के बाद आई गिरावट से Nvidia ने शानदार वापसी की है. उस समय के निचले स्तर से कंपनी के शेयर 68% से ज्यादा उछल चुके हैं.
AI बूम का सबसे बड़ा फायदा Nvidia को
AI की दुनिया में चल रही क्रांति का सबसे बड़ा फायदा Nvidia को मिल रहा है. कंपनी के चिप्स न सिर्फ AI मॉडल्स को ट्रेन करने में इस्तेमाल हो रहे हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर्स को पावर देने में भी इनका योगदान है. टेक कंपनियां अपने AI इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं, और इस रेस में Nvidia का कोई सानी नहीं है.
Nvidia की ये उड़ान अभी रुकने वाली नहीं
निवेशक और मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि Nvidia की ये उड़ान अभी रुकने वाली नहीं है. AI तकनीक के बढ़ते दायरे और डेटा सेंटर्स की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए कंपनी की ग्रोथ की कहानी और लंबी चलने की उम्मीद है. Nvidia की इस उपलब्धि ने न सिर्फ टेक इंडस्ट्री, बल्कि पूरी दुनिया के निवेशकों का ध्यान खींचा है.