Left Banner
Right Banner

हाथरस में रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, यूपी बार काउंसिल चेयरमैन ने दिलाई शपथ

 

हाथरस :  बुधवार को सदर तहसील स्थित अधिवक्ता कक्ष में रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा मौजूद रहे.समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता नीरेश कुलश्रेष्ठ ने की, जबकि संचालन सुदर्शन शर्मा और शशांक पचौरी ने किया.

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई.इसके बाद मुख्य अतिथि शिवकिशोर गौड़ ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.मुख्य अतिथि शिवकिशोर गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि हाथरस से उनका गहरा नाता है और यहां के अधिवक्ताओं को वे परिवार का हिस्सा मानते हैं.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहेगा.उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि इस पेशे में योग्य और ईमानदार व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें, वहीं उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह खुद भी अधिवक्ता रह चुके हैं और इस पेशे के संघर्ष को समझते हैं.उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने के प्रयास में अधिवक्ताओं और प्रशासन का साथ मिलकर काम करना जरूरी है.

बताते चले बीते 30 दिसंबर को हुए रेवन्यू बार एसोसिएशन हाथरस वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रमोद गोस्वामी, सचिव पद पर जेपी. शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवधेश शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किशन बघेल, संयुक्त सचिव (प्रकाशन) पद पर नरेश कुमार सिंह चुनाव के बाद चुने गए, जिन्हें आज मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाई गई. समारोह के अंत में मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश चौधरी, मुकेश चंद, और सत्य प्रकाश वर्मा को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सुरेश चंद्र शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, सुनील कुमार वर्मा, के.के. दीक्षित, सासनी बार अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, सचिव वकील सिंह तोमर, योगेंद्र कुमार मोहता, देवेंद्र कुमार पचौरी और अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement