Vayam Bharat

रिजर्व सीटों पर ओबीसी लड़ेगी चुनाव, निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा ऐलान

रायपुर: निकाय चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में सियासी दंगल तेज हो गया है. निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर वार पर पलटवार जारी है. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाव ठाकरे परिसर में पीसी आयोजित की गई. प्रेस कांफ्रेंस मेंं नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर पार्टी ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.

Advertisement

आरक्षित सीटों पर ओबीसी को लड़ाएगी चुनाव: डिप्टी सीएम अरुण साव ने साफ किया कि बीजेपी आरक्षित सीटों पर ओबीसी चुनाव को लड़ाएगी. डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव कानून प्रेस कांफ्रेंस में कानून की किताब लेकर पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि कानून के मुताबिक जो प्रावधान हैं उनके तहत हम काम कर रहे हैं. कांग्रेस की तरह भ्रम और झूठ का जाल नहीं फैला रहे हैं.

आरक्षण पर उठे विवाद का जवाब: डिप्टी सीएम अरुण साव ने आरक्षण पर मचे बवाल का जवाब भी मीडिया के जरिए कांग्रेस पार्टी को दिया. प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष किरण सिंह देव तीन ओबीसी मंत्रियों के साथ पहुंचे थे. डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और टंकराम वर्मा भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर चुनाव के आरक्षण के तहत एक भी सीट अन्य पिछड़ा वर्ग को नहीं मिला है. कांग्रेस बेवजह का मुद्दा बना रही है. नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि 33 जिले में से छत्तीसगढ़ के 16 जिले अनुसूचित क्षेत्र में आते हैं. पंचायती राज अधिनियम के तहत यह सभी जगह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. आबादी के हिसाब से चार जगह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई है.

”झूठ बोलना कांग्रेस का काम”: अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास झूठ बोलने का रहा है. कांग्रेस हमेशा से आरक्षण और अन्य पिछड़ा वर्ग की विरोधी रही है. विरोध करने की रही है. काका कालेलकर आयोग का गठन हुआ. उस आयोग की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने कभी विचार ही नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब मंडल आयोग का गठन हुआ था. जिसमें पिछड़े वर्ग आरक्षण देने के लिए पर उस आयोग की कमीशन की रिपोर्ट को कांग्रेस पार्टी ने कभी देखा तक नहीं.”पिछड़ों को छलने का काम कांग्रेस का रहा”:अरूण साव ने कहा कि साल 1990 में जब वीपी सिंह की नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू किया गया. उस समय कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी तब उन्होंने जमकर विरोध किया था. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया पिछड़े वर्ग के आरक्षण की व्यवस्था की उन्हें धोखा देने के लिए अपने ही व्यक्ति को उच्च न्यायालय भेजा स्टे हुआ, और उस व्यक्ति को कांग्रेस ने पद से नवाजा.

”हक दिलाने का काम हमने किया”: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. जिस तरीके से विष्णुदेव साय की सरकार प्रदेश में काम कर रही है. अन्य पिछड़ा वर्ग के अन्य राज्यों की तुलना में आयोग का गठन करके संवैधानिक बाध्यता को पूरा करते हुए पिछड़ा वर्ग को सर्वाधिक आरक्षण देने का काम किया है.”पिछड़ों को मिलेगा हक”: प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव नेकहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर भाजपा किसी तरह की हानि नहीं होने देगी. बल्कि हम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ और हमारी जो आंतरिक व्यवस्था है हमने जितना हो सकता है, उतना आरक्षण दिया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों को कहीं भी हानि नहीं पहुंचने दिया जाएगा.

 

Advertisements