BJP MLA के FB अकाउंट से आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पोस्ट हो रही वायरल, विधायक ने वीडियो के जरिए बताई सच्चाई

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की साजा विधानसभा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी है. इस पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को लेकर गलत बातें लिखी गई हैं, जिससे लोगों में गहरी नाराजगी देखी गई. बताया जा रहा है कि ये पोस्ट करीब 24 घंटे पहले की गई थी, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग पोस्ट पर कमेंट कर नाराजगी जता रहे हैं और इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं.

Advertisement

मामला सामने आते ही विधायक ईश्वर साहू ने सफाई दी और कहा कि यह उनके खिलाफ एक साजिश की है. उनका यह भी कहना है कि किसी ने उनके नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर जनता के बीच गलत संदेश फैला कर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. उन्होंने आशंका जताई कि इसके पीछे विरोधी पार्टी का हाथ हो सकता है, जो उनकी छवि को खराब करना चाहती है.

हरकतों से जनता सतर्क’

‘ईश्वर साहू ने वीडियों में कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने बेमेतरा एसपी से की है और मामले में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. उनका कहना है कि वे इस तरह की हरकतों से डरने वाले नहीं हैं और सच्चाई को सामने लाकर रहेंगे. सोशल मीडिया पर इस तरह की फर्जी हरकतों से जनता भी अब सतर्क हो गई है.

‘विपक्ष की चाल बताया’

इस मामले को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि आजकल अकाउंट हैक होना या फर्जी अकाउंट बनना आम बात हो गई है, लेकिन कांग्रेस इस मामूली बात को बड़ा मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है. उन्होंने भी इसे विपक्ष की चाल बताया.

विधायक ने दी सफाई

विधायक ने एक वीडियो जारी करके जनता को सच्चाई बताई और कहा कि उन्हें इस फर्जी अकाउंट की जानकारी नहीं थी. जैसे ही उन्हें पता चला, उन्होंने तुरंत इसकी रिपोर्ट कराई. उन्होंने कहा कि जो भी उनकी छवि को खराब करने की कोशिश करेगा, उसे कानून के तहत जवाब मिलेगा.

Advertisements