उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में उस समय माहौल खराब हो गया, जब सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. शुक्रवार रात हजारों की संख्या में लोग सदर बाजार थाने में जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को संज्ञान में लिया और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी थाने में जमा लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने सदर बाजार थाने का घेराव करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई. दरअसल, के.के दीक्षित नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी. जब यह पोस्ट वायरल हुई तो धर्म विशेष के लोगों में गुस्सा छा गया.
पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया
इधर, पुलिस ने भी पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की. आरोपी के.के दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब उसे थाने लेकर पहुंची तो हजारों की संख्या में धर्म विशेष के लोग सदर बाजार थाने में जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे. इसी बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसके बाद लोग इधर-उधर भाग गए.
SP और ADM सड़क पर उतरे
सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी और एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. फिलहाल कई थानों की पुलिस फोर्स सदर बाजार इलाके में मौजूद है. नारेबाजी कर रहे धर्म विशेष के लोगों को घर भेजा जा रहा है.
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है. लोगों से अपील है कि वह इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. जिले में स्थिति सामान्य है. माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
DM ने शांति बनाए रखने की अपील की
वहीं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद वासियों से अपील की कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. अब अगर किसी ने अफवाह फैलाई तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी लोग अपने-अपने घरों को जाएं. जिले में स्थिति सामान्य है.