PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के देहरादून जिले के त्यूणी में एक मुस्लिम युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट डाली. इसके बाद आक्रोशित बीजेपी कार्यक्राओं और स्थानीय लोगों ने त्यूणी पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

आरोपी की पहचान सुलेमान खान के रूप में हुई है. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गया है. आरोपी त्यूणी तहसील के मैंद्रथ गांव का रहने वाला है. पुलिस ने ये कार्रवाई बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा की शिकायत के बाद की. नीरज शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि सुलेमान खान नाम की एक फेसबुक आईडी से कथित तौर पर पीएम और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई. पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया इंटरनेट पर वायरल हो गई. इसके बाद लोग लोग आक्रोशित हो गए.

आरोपी को जल्द कोर्ट में किया जाएगा पेश

लोगो ने सोमवार को बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस कार्यालय त्यूणी में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही लोग शांत हुए. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपी सुलेमान खान को गिरफ्तार किया. उसका फोन भी कब्जे में लिया गया है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आरोपी की पोस्ट भड़काऊ

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी द्वारा साझा की गई पोस्ट न केवल भड़काऊ थी, बल्कि इसका उद्देश्य सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना और क्षेत्र में अशांति पैदा करना भी था. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान किया गया. इस दौरान रविवार को आरोपी सुलेमान खान ने फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. इससे लोग भड़क उठे.

Advertisements