कांग्रेस-बीजेपी की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट:कांग्रेसी बोले- BJP को ये सब RSS सिखाती है, भाजपा बोली- जैसे को तैसा मिलेगा जवाब

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल-केते एक्सटेंशन जैसे मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं की जुबानी जंग अब सोशल मीडिया वॉर में तब्दील हो गई है। दोनों दल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक कार्टून और मीम बनाकर वायरल कर रहे हैं।

बुधवार को 2 नए कार्टून पोस्ट किए गए, जिनसे विवाद और बढ़ गया। एक कार्टून में कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को पशु के रूप में दिखाया। वहीं इसके पलटवार में बीजेपी ने भी कांग्रेस नेताओं को लेकर आपत्तिजनक कार्टून पोस्ट कर दिया।

इन कार्टूनों को लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह बीजेपी और RSS की मानसिकता को दिखाता है। वहीं बीजेपी ने भी जवाब में कहा कि वे कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं। पार्टियों के इस तरह के पोस्ट पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि प्रदेश की राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है।

अब देखें किस कार्टून पर छिड़ा है विवाद:

बीजेपी नेताओं को ये सीख RSS से मिली: धनंजय सिंह ठाकुर

कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के पास प्रदेश और देश को बताने के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए वो सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर कांग्रेस नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास कर रही है। ये सीख इन्हें आरएसएस से मिलती है।

बीजेपी नेताओं ने महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी जैसे नेताओं की भी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। अब वही प्रयास राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ किया जा रहा है।

कांग्रेस जिस भाषा में बात करेगी, उसे उसी भाषा में जवाब देंगे: दीपक उज्जवल

इस मामले में बीजेपी नेता दीपक उज्जवल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश में लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। पीएम और सीएम को लेकर कांग्रेस नेता न सिर्फ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे हर पोस्ट और बयान का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। दीपक उज्जवल ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बयानबाजी पर टिप्पणी की है। राहुल गांधी बिना किसी सबूत के निराधार आरोप लगाते हैं।

दीपक उज्जवल ने कहा कि कांग्रेस जिस भाषा में बात करेगी, बीजेपी उसी भाषा में जवाब देगी

वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा ने दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा कि आज की नई तकनीक के जरिए जो राजनीति की तस्वीर पेश की जा रही है, वह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि अब नेताओं को बंदर और कुत्ते जैसे जानवरों के रूप में दिखाया जा रहा है।

उचित शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दल यह भूल रहे हैं कि वे नेहरू, सरदार पटेल और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं की विरासत का दावा करते हैं। ऐसे में उन्हें यह सोचना चाहिए कि अगर युवा पीढ़ी ऐसे पोस्ट देखेगी तो उसका क्या असर पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि वे छत्तीसगढ़ की राजनीति को पिछले 25 वर्षों से देख रहे हैं। उन्होंने टेंट में चलने वाले सत्र भी देखे हैं और अब भव्य विधानसभाएं भी देख रहे हैं, लेकिन जितना राजनीतिक स्तर आजगिरा है, वैसा पहले कभी नहीं देखा।

शर्मा ने कहा कि राजनीति करना गलत नहीं है, लेकिन दोनों दलों को प्रदेश हित में जिम्मेदार और मर्यादित राजनीति करनी चाहिए।

Advertisements