महिलाओं-बच्चों का आपत्तिजनक VIDEO वायरल:60 साल का आरोपी पकड़ाया; नई दिल्ली साइबर टीम से मिले इनपुट के बाद एक्शन…

राजधानी रायपुर में 60 साल का बुजुर्ग व्यक्ति महिलाओं बच्चों की आपत्तिजनक वीडियो बनाता था। मामला 2022 का है। आरोपी सुरेन्द्र कुमार पटेल ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया था। 4 साल बाद पुलिस ने उसे पकड़ा है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

Advertisement1

पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली के साइबर टीम से मिले निर्देश के बाद जिसमें महिलाओं-बच्चों के अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की बात थी। जांच में पता चला कि जिस मोबाइल सिम से फोटो वीडियो अपलोड की गई है वह खमतराई क्षेत्र में एक्टिव है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिसके बाद पुलिस ने सिम के होल्डर सुरेंद्र कुमार निवासी हर्षित विहार कालोनी उरकुरा रायपुर से पूछताछ की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 2022 से मोबाइल सिम खुद उपयोग कर रहा है। उसने ही आपत्ति जनक पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल किया था।

नई दिल्ली की साइबर टीम से मिले निर्देश के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एक्शन लेकर जेल भेज दिया है।

Advertisements
Advertisement