सिंगरौली : जियावन थाना क्षेत्र के बूढ़ाडांड़ में गला दबाकर एक अधेड़ की तीन साल पहले हत्या की गई थी. अधेड़ रामसनेही केवट पिता बोधे केवट उम्र 40 साल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनीष खत्री ने बताया कि घटना दिनांक के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे.
जिसमें से एक आरोपी सलीम मोहम्मद उर्फ सलीम मुसलमान निवासी बूढ़ाडांड़ को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने रिश्तेदार अकबर खान निवासी धमौली जिला दमोह के साथ मिलकर हत्या की थी. आरोपी अकबर फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
एसपी ने बताया कि मृतक रामसनेही झाड़-फूंक का काम करता था. आरोपी की पत्नी बीमार रहती थी, जिसकी झाड़फूंक रामसनेही करता था. झाड़-फूंक के बहाने वह महिला के साथ अश्लील हरकतें करता था, जिसे आरोपी पति ने देखा था. उसी के चलते उसने रामसनेही की अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी थी.
मोबाइल फोन से मिला सुराग
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी अपने साथ मृतक का मोबाइल फोन भी ले गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी और तकनीकी साक्ष्य जुटाये तो पता चला अधेड़ की हत्या गला दबाकर की गई है. संदेह होने पर पुलिस ने आरोपी सलीम को पकड़ा और पूछताछ लेकिन उसने असलियत नहीं बतायी.
इसी बीच आरोपी ने मृतक के फोन को दूसरा सिम डालकर चलाने लगा. मृतक का मोबाइल फोन चलते हुए मिलने पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की तो उसने गुनाह को कबूल किया और बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या की थी.