उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के बीच खुदकुशी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. जान देने से पहले उसने सुसाइड नोट में अपनी पूरी कहानी लिखी है, जिसमें उसने अपने प्रेमी के करतूतों को जिक्र करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने की बात कही है. पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने पड़ोस के गांव के एक लड़के राकेश शर्मा से प्यार करती थी. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी था. इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था. इसी बीच लड़की की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी. उसकी शादी 3 मार्च को होनी थी. ये बात पता चलते ही उसका प्रेमी शादी का विरोध करने लगा. उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया. इसके बदले उसने पीड़िता से कई बार पैसे भी लिए.
इधर शादी की तारीख नजदीक आता देख आरोपी राकेश शर्मा ने अपने प्रेमिका के मंगेतर को फोन कर दिया. उसने अपनी पूरी प्रेम कहानी उसे सुना दी. इससे गुस्साए मंगेतर ने ये शादी तोड़ दी. इस वजह से पूरा परिवार परेशान हो गया. शादी की सारी तैयारी हो गई थी. लेकिन इस तरह शादी टूटने से लड़की टूट गई. उसने घर में रखे थिनर को अपने शरीर पर डालने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया. उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद मेरठ लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
मृतका के पिता रामकिशन ने बताया कि बेटी की शादी की सारी तैयारी पूरी हो गई थी. लेकिन वो राकेश शर्म के ब्लैकमेलिंग से परेशान थी. उसने उसका कोई वीडियो बना रखा था. उसे ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठता था. उसने उससे 50 हजार रुपए लिए थे. उसके बाद भी पैसे मांगता रहता था. जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने होने वाले दामाद को भी फोन कर दिया. बेटी की शादी टूट गई. इसलिए वो बहुत परेशान रहती थी. हमने बीबी नगर थाने में उसके और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दी है.
सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर राकेश शर्मा और उसकी मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है, लेकिन उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़िता का अपने पड़ोसी ग्राम नगला अग्रसेन निवासी राकेश शर्मा से संबंध था. उसका लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. आरोपी की तलाश की जा रही है.